andhra pradesh cm n chandrababu naidu asks Modi Govt to discontinue 500 rs notes to eradicate corruption | आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने मोदी सरकार से कर दी बड़ी मांग, बोले
Chandrababu Naidu on Corruption: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार (8 जून, 2025) को देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बड़े मूल्य के नोटों को बंद कर देना चाहिए.
सीएम नायडू ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि देश से 500 रुपये के नोटों को भी बंद कर देना चाहिए. दरअसल, नायडू का मानना है कि बड़े मूल्य के नोटों के होने के कारण ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा, “देश में सिर्फ 100 और 200 रुपये के नोट को चलने में रहने देना चाहिए और 500 रुपये को बंद कर देना चाहिए.” उन्होंने कहा, “जब तक हम बड़े मूल्य के नोटों को चलन से बाहर नहीं कर देते, तब तक देश से भ्रष्टाचार की जड़ों को पूरी तरह से खत्म नहीं कर सकते हैं.”
भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए सरकार 2016 में कर चुकी है नोटबंदी
उल्लेखनीय है कि साल 2016 के नवंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने नोटबंदी कर 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर दिया था. केंद्र सरकार के नोटबंदी करने के पीछे का कारण देश में काले धन और भ्रष्टाचार पर नकेल कसना था.
फ्रीबी कल्चर को लेकर बोले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री
भारत की कई राज्य सरकारों की ओर से चलाई जा रही मुफ्त योजनाओं यानी फ्रीबीज कल्चर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि इसके लिए फ्रीबी या मुफ्त योजना कहना सही शब्द नहीं है. एक बात जो हमें समझने की जरूरत है वो यह है कि पहले इस तरह की योजनाएं नहीं हुआ करतीं थी. पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामाराव (NTR) ने कई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की थी और तभी से इस तरह की योजनाएं शुरू हुईं.”
उन्होंने कहा, “आज लोगों ने काफी धन और संपत्ति बना ली है, लेकिन दूसरी तरफ अमीरों और गरीब लोगों के बीच की खाई दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. इसलिए योजना चाहे जो हो उसका एक उद्देश्य होना चाहिए और वह योजना प्रभावी होनी चाहिए.”
Source link
Andhra Pradesh, N. Chandrababu Naidu, Corruption, demonetisation, andhra pradesh chief minister n chandrababu naidu, chandrababu naidu gives mantra to eradication corruption from india, chandrababu naidu says we must discontinue 500 rs note to eradicate corruption from india,आंध्र प्रदेश, एन. चंद्रबाबू नायडू, भ्रष्टाचार, नोटबंदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, चंद्रबाबू नायडू ने भारत से भ्रष्टाचार को खत्म करने का दिया मंत्र, चंद्रबाबू नायडू ने भारत से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए 500 रुपये के नोट को बंद करने का दिया सुझाव