Amit Shah ruled out any negotiations with Maoists addressing a rally inaugurating Turmeric Board in Nizamabad | तेलंगाना में अमित शाह ने दी नक्सलियों को खुली चेतावनी, बोले
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (29 जून, 2025) को माओवादियों के साथ किसी भी तरह की बातचीत से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित माओवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को हथियार छोड़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करना चाहिए और समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए. तेलंगाना के निजामाबाद में हल्दी बोर्ड के राष्ट्रीय मुख्यालय के उद्घाटन के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने यह बात कही.
शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि वे इस ऑपरेशन के प्रभाव को समझने के लिए पाकिस्तान की कमजोर स्थिति को देखें. शाह ने कहा, ‘हमारी सरकार की नीति साफ है. हथियार रखने वालों से कोई बातचीत नहीं होगी. माओवादियों को हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करना होगा और मुख्यधारा में शामिल होना होगा.’
पिछले डेढ़ साल में इतने माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
गृह मंत्री ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में पिछले कुछ समय में करीब 10,000 लोगों ने हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा को अपनाया है. इनमें से कई लोग तालुक स्तर से लेकर राज्य विधानसभाओं तक के चुनावों में हिस्सा ले चुके हैं. पिछले डेढ़ साल में 2,000 से ज्यादा माओवादियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया है. यह सरकार की नीतियों और ऑपरेशन की सफलता का सबूत है.
शाह ने माओवादियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा, ‘हथियार छोड़ो और आत्मसमर्पण करो. अगर आप ऐसा नहीं करते, तो हमने तय किया है कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा.’
नक्सलवाद और उग्रवाद जैसी समस्याओं को करना है खत्म
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. यह बयान केंद्र सरकार की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत नक्सलवाद और उग्रवाद जैसी समस्याओं को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
शाह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य न केवल सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि उन लोगों को समाज में वापस लाना है, जो गलत रास्ते पर चले गए हैं. आत्मसमर्पण करने वालों को नई जिंदगी शुरू करने का मौका दिया जा रहा है. सरकार की सख्त नीति और आत्मसमर्पण की अपील से यह स्पष्ट है कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- कोलकाता दुष्कर्म मामले पर BJP का बड़ा आरोप, कहा- ‘पुलिस मिटा रही सबूत’
Source link
AMIT SHAH,TELANGANA,RACISM,Nizamabad,Turmeric Board Nizamabad, Amit Shah telangana, Maoists,Maoist news,Home Minister,Home Minister Amit Shah,telangana Turmeric Board,तेलंगाना न्यूज,तेलंगाना हल्दी बोर्ड,तेलंगाना हल्दी बोर्ड उद्घाटन,अमित शाह, तेलांगना में अमित शाह का भाषण