Amit Shah In Lok Sabha: कब और कैसे हुई ऑपरेशन महादेव की प्लानिंग? गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में किया खुलासा
मानसून सत्र में मंगलवार (29 जुलाई, 2025) को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सोमवार (28 जुलाई, 2025) को हुए ‘ऑपरेशन महादेव’ पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश को कल के ऑपरेशन महादेव की जानकारी देना चाहता हूं. अमित शाह ने कहा कि ‘ऑपरेशन महादेव’ में सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिब्रान, तीन आतंकवादी सेना और सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए.
अमित शाह ने कहा कि सुलेमान लश्कर ए तैयबा का कमांडर था. पहगाम हमले में और गगनगीर आतंकी हमले में सुलेमान शामिल था, इसके कई सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं. इसी के साथ ही अफगान लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी था और जिब्रान भी आतंकवादी था.
पहलगाम हमले के दिन से ही शुरू है ‘ऑपरेशन महादेव’
विस्तार से ऑपरेशन महादेव के बारे में बताते हुए गृहमंत्री ने कहा, ‘ऑपरेशन महादेव की शुरुआत 22 मई, 2025 को हुई. एक प्रकार से जिस दिन पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, उसी दिन जम्मू कश्मीर में एक सुरक्षा मीटिंग हुई थी.’ उन्होंने कहा, ‘जिस दिन रात को 1 बजे हमला हुआ, उस दिन सुबह 5 बजे मैं श्रीनगर पहुंच गया था. भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसा प्लानिंग बनाई, ताकि आतंकवादी देश छोड़कर पाकिस्तान भाग ना सकें.
आईबी ने 2 महीने तक लगातार रखी नजर
अमित शाह ने कहा कि 22 मई को आईबी के पास रांची गांव क्षेत्र के अंदर आतंकवादी की उपस्थिति की सूचना मिली. आईबी और सेना की ओर से इस क्षेत्र में आतंकियों की उपस्थिति की पुख्ता जानकारी के लिए 22 मई से 22 जुलाई, 2025 तक लगातार प्रयास किए गए. फिर 22 जुलाई को सेना को सफलता मिली और सेंसर की मदद से आतंकियों की उपस्थिति की जानकारी मिल गई. तब देश की सेना और पुलिस ने एक साथ आतंकियों को घेरने का काम किया और ऑपरेशन महादेव को सफल तक तीनों आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया.
Source link
AMIT SHAH,OPERATION SINDOOR,Operation Mahadev,Indian Army,PAHALGAM ATTACK,AMIT SHAH news,AMIT SHAH in Parliament,AMIT SHAH live,Operation Sindoor news,Operation Mahadev news,jammu kashmir police,अमित शाह,संसद,ऑपरेशन सिंदूर,ऑपरेशन महादेव,भारतीय सेना,जम्मू कश्मीर पुलिस,हिंदी न्यूज