Akbaruddin Owaisi AIMIM warn if muslim attacked in name of beef we will fight oppose Waqf Act
Akbaruddin Owaisi On Waqf Act: नये वक्फ कानून को लेकर एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार (30 मई 2025) को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने इसे काला कानून बताया. अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर हमें इनके हिम्मत को तोड़ना है तो एक साथ होना होगा. उन्होंने कहा कि हम बस यही चाहते हैं कि सबको बराबरी का हक दिया जाए.
वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा
AIMIM नेता अकबरुद्दीन ने कहा, “हिंदू बोर्ड में मुस्लिम नहीं जा सकता, लेकिन वक्फ बोर्ड में हिंदू आ सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यही सेकुलरिज्म दिखाना था. मेरे बाप दादा ने अगर मेरे आने वाली औलादों के लिए अगर कुछ जमीन जायदाद दिया है तो वो मेरा है, लेकिन ये चाहते हैं कि सब इनके हिसाब से चले. कल को आपके दादा आपको घर देंगे तो ये कहेंगे आपको घर चलाना नहीं आता हम आपका घर चलाएंगे.”
‘अगर हमें बीफ के नाम पर नोचा गया तो लड़ेंगे’
उन्होंने कहा, “ASI के हिसाब से बहुत से मस्जिद में सिर्फ ईद की नमाज़ होती है. बहुतों में कागज है तो बहुतों में नहीं है. मक्का भी वक्फ बाय यूजर ही है. आप हमसे ये सब छीनने की कोशिश कर रहे हैं. राम जन्मभूमि के मसले में भी मुसलमानों ने कोर्ट के फैसले को कबूल किया, लेकिन मुसलमान इस मुल्क का वफादार था है और रहेगा. मुसलमान हमेशा इस मुल्क की हिफाजत करेगा, लेकिन हम अपनी हक की लड़ाई जरूर लड़ेंगे. अगर हमें बीफ के नाम पर नोचा गया तो लड़ेंगे.”
वक्फ कानून को लेकर किया प्रदर्शन
संशोधित वक्फ कानून 2025 को लेकर 25 मई को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने ह्यूमन चैन बनाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने हाथ में काले रंग के बाजूबंद पहनकर विरोध जताया था. इस विरोध प्रदर्शन में अकबरुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के कार्यक्रम में होंगे शामिल
Source link
AIMIM, Akbaruddin Owaisi, Waqf Act, Akbaruddin Owaisi On Beef, Akbaruddin Owaisi On Waqf Act, New Waqf Act, Akbaruddin Owaisi warn, Akbaruddin Owaisi On Muslim,अकबरुद्दीन ओवैसी, वक्फ कानून