air india tokyo haneda to delhi flight diverts to kolkata after face trouble in air conditions
Air India Tokyo-Delhi Flight: एअर इंडिया की एक और फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण कोलकाता की डायवर्ट किया गया. एअर इंडिया के बोइंग 787 (VT-ANI) फ्लाइट ने रविवार को टोक्यो हनेडा से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन रास्ते में ही फ्लाइट की एयर कंडिशनर (AC) में कुछ तकनीकी खराबी सामने आ गई.
एसी में खराबी होने के बाद विमान का केबिन गर्म होने लगा. इससे फ्लाइट में बैठे यात्रियों के बीच भी अफरातफरी जैसा माहौल हो गया. जिसके बाद विमान को कोलकाता की ओर डायवर्ट किया गया और विमान ने कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की.
फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स के डाटा के मुताबिक, एअर इंडिया की फ्लाइट AI357 ने भारतीय समय के मुताबिक, रविवार (29 जून, 2025) को दोपहर 12.31 बजे टोक्यो हनेडा से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन बीच रास्ते में एसी में खराबी होने के बाद फ्लाइट ने कोलकाता में दोपहर 3.33 बजे लैंडिंग की.
विमान ने टोक्यो के हनेडा से दिल्ली के लिए भरी थी उड़ान
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “एअर इंडिया की फ्लाइट AI357, जिसने रविवार (29 जून, 2025) को हनेडा से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, उसे फ्लाइट के केबिन के गर्म तापमान के कारण ऐहतियात के तौर पर कोलकाता की ओर डायवर्ट किया गया है. फ्लाइट ने कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की है.”
कोलकाता में की जा रही विमान की जांच
उन्होंने कहा, “कोलकाता में विमान के एसी में हुई खराबी की जांच की जा रही है. कोलकाता में हमारे सभी ग्राउंड सहयोगी इस डायवर्जन के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानी और असुविधा को कम करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने में जुटे हुए हैं.”
यात्रियों के लिए की जा रही वैकल्पिक व्यवस्था
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “हम अपने सभी यात्रियों को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं. हम विमान में आई तकनीकि खराबी और डायवर्जन के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं.”
Source link
air india, Air India AI357, tokyo, Kolkata Airport, Boeing 787, air india tokyo haneda to delhi flight, air india news, air india flight diverts to kolkata, boeing 787 ac malfunction,एयर इंडिया, एयर इंडिया AI 357, टोक्यो, कोलकाता एयरपोर्ट, बोइंग 787, एयर इंडिया टोक्यो हानेडा से दिल्ली की फ्लाइट, एयर इंडिया समाचार, एयर इंडिया की फ्लाइट को कोलकाता डायवर्ट किया गया, बोइंग 787 विमान में एसी खराब