Air India Plane Crash Western Railway Will Run Special Trains From Ahmadabad To Mumbai And Delhi Know Rout
Ahmadabad Plane Crash: पश्चिम रेलवे गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार (12 जून, 2025) को हुए विमान हादसे के मद्देनजर लोगों की सुविधा के लिए दो स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन के दो-दो फेरों का संचालन करेगा.
पश्चिम रेलवे की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, “09494/09493 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार को अहमदाबाद से रात 11.55 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को सुबह 08.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. ट्रेन शुक्रवार को सुबह 11.10 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और उसी दिन शाम 7.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.”
कहां-कहां रुकेगी ट्रेन?
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस विशेष ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार श्रेणी के डिब्बे होंगे और यह आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशन पर रुकेगी. पश्चिम रेलवे के मुताबिक, ‘‘ट्रेन संख्या 09497/09498 अहमदाबाद-दिल्ली जंक्शन गुरुवार को देर रात 11.45 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2:30 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन शुक्रवार को शाम 5.30 बजे दिल्ली जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.’’
विज्ञप्ति के अनुसार, इस ट्रेन में एसी 3-टियर डिब्बे होंगे और यह महेसाणा, पालनपुर, अबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और दिल्ली कैंट स्टेशन पर रुकेगी.
सरकार गठित करेगी हाई लेवल कमेटी
केंद्र सरकार एअर इंडिया विमान दुर्घटना के मद्देनजर विमानन सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति गठित करेगी. लंदन के गैटविक जा रहा एअर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे.
नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) की ओर से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुरूप विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने हादसे की औपचारिक जांच शुरू कर दी है. दुर्घटनास्थल का दौरा करने वाले नायडू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “इसके अलावा, सरकार इस घटना की गहन जांच के लिए अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर रही है.” उन्होंने बताया, “समिति विमानन सुरक्षा को मजबूत करने और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए काम करेगी.”
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 265 की मौत, विमान हादसे की चपेट में आने से मारे गए 24 लोग
Source link
INDIAN RAILWAYS, Special Train, ahmedabad plane crash, air india, vijay rupani, plane crash, air india crash, plane crash ahmedabad, air india plane crash, air india flight crash, ahmedabad flight crash, plane crash news, air india flight, ai 171,भारतीय रेलवे, विशेष ट्रेन, अहमदाबाद विमान दुर्घटना, एयर इंडिया, विजय रूपानी, विमान दुर्घटना, एयर इंडिया दुर्घटना, विमान दुर्घटना अहमदाबाद, एयर इंडिया विमान दुर्घटना, एयर इंडिया उड़ान दुर्घटना, अहमदाबाद उड़ान दुर्घटना, विमान दुर्घटना समाचार, एयर इंडिया उड़ान, एआई 171