Air India Plane Crash Video: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जिंदा बचा शख्स, वीडियो में दिखा करिश्मा, हादसे के बाद उठा और चलने लगा
Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून,2025) को एयर इंडिया का एक बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक 241 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस भीषण विमान हादसे में एक शख्स चमत्कारिक रूप से बच गया. हादसे में जिंदा बचा शख्स ब्रिटेन का नागरिक है.
एयर इंडिया प्लेन क्रैश में जिंदा बचने वाले 40 वर्षीय शख्स का नाम विश्वास कुमार रमेश है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विमान हादसे के बाद विश्वास कुमार रमेश बिना किसी सहारे के अपने आप चल रहे हैं. इस तरह के भीषण विमान हादसे में उनकी जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है.
लोगों ने पकड़ा और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया
विश्वास कुमार रमेश ने बताया कि वो उठकर जा रहे थे तो लोगों ने उनके पकड़ कर एंबुलेंस में डाला और अस्पताल पहुंचाया. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा, “पुलिस को सीट 11ए पर एक जीवित व्यक्ति मिला. उस शख्स को अस्पताल ले जाया गया और वहां उसका इलाज चल रहा है. अभी तक मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.”
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बचे विश्वास कुमार रमेश ने कहा, ‘उड़ान भरने के तीस सेकंड बाद तेज आवाज हुई और फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह सब बहुत जल्दी हुआ. जब मैं उठा तो मेरे चारों तरफ लाशें बिखरी पड़ी थीं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं डर गया और वहां से भागा. मेरे चारों तरफ विमान के टुकड़े बिखरे पड़े थे.’ गौरतलब है कि ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश अपने परिवार से मिलने के लिए भारत आए थे. उनके साथ प्लेन पर भाई अजय कुमार रमेश (45) भी सवार थे. उनका भाई भी ब्रिटेन वापस जा रहा था. हालांकि, अभी तक उनके भाई के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. विश्वास ने बताया कि वह 20 सालों से लंदन में रह रहे हैं. उनकी पत्नी और बच्चे भी लंदन में ही रहते हैं.
Source link
Breaking news,abp News,Ahmedabad,air india,Air india plane crash,Air India Plane Crash News,Air India Plane Crash Video,अहमदाबाद प्लेन क्रैश, एयर इंडिया प्लेन क्रैश, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जिंदा बचा शख्स, वीडियो वायरल, एयर इंडिया, एयर इंडिया विमान हादसा, अहमदाबाद विमान हादसा