Air India Plane Crash Maharashtra Government Release Helpline Numbers Britain Formed Teams Know Big Updates

0 0
Read Time:8 Minute, 25 Second

Ahmadabad London AI Flight Crash: लंदन जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान गुरुवार (12 जून, 2025) को अहमदाबाद में दोपहर के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान में सवार एक यात्री इस भयावह घटना में जीवित बच गया. बाकी 241 यात्रियों समेत 265 लोगों की मौत हो गई. इसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल हैं. विश्वकुमार रमेश नाम का ये यात्री बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की ’11ए’ सीट पर था, जिसमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. वह अपने भाई के साथ लंदन जा रहे थे. 

जानें बड़े अपडेट्स- 

1. मामले में महाराष्ट्र सरकार ने पीड़ितों के रिश्तेदारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. महाराष्ट्र के राज्य सचिवालय, मंत्रालय में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने एक बयान में तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए – 022-22027990, 022-22794229 और 9321587143. एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1070 भी जारी किया गया.

2. ब्रिटेन ने एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार लोगों के परिजनों की मदद के लिए दिल्ली और लंदन में संकट प्रबंधन टीमें गठित की हैं. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने देश की संसद को यह जानकारी दी. लैमी ने हाउस ऑफ कॉमन्स में दिए एक आपात बयान में कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में ब्रिटिश नागरिक भी सवार थे. हालांकि, मंत्री ने ब्रिटिश नागरिकों की संख्या नहीं बताई, लेकिन खबरों के मुताबिक, एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार 242 लोगों में से 53 ब्रिटेन के नागरिक थे.

3. लैमी ने सांसदों से कहा, “मेरी संवेदनाएं और मुझे यकीन है कि पूरे सदन की संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जो आज भारत में हुए दुखद विमान हादसे से प्रभावित हुए हैं.” उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि ब्रिटिश नागरिक भी इस विमान पर सवार थे और मैं पुष्टि कर सकता हूं कि एफसीडीओ (विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय) स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर ब्रिटिश नागरिकों और उनके परिजनों की मदद के लिए तत्काल काम कर रहा है और उसने दिल्ली और लंदन दोनों जगहों पर संकट प्रबंधन टीम गठित कर दी है.”

4. एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) कैंपबेल विल्सन ने विमानन कंपनी के बोइंग 787-8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह एअर इंडिया में सभी के लिए एक मुश्किल दिन है. विल्सन ने एक वीडियो बयान में कहा कि विमानन कंपनी सभी आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रयासों पर प्राधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही है.

5. उन्होंने कहा, “सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण रूप से मैं इस दुर्घटना पर गहरा दुख जाहिर करना चाहता हूं. यह भारत में हम सभी के लिए एक कठिन दिन है और अब हमारा पूरा ध्यान हमारे यात्रियों, चालक दल के सदस्यों, उनके परिजनों और प्रियजनों की जरूरतों पर केंद्रित है.” विल्सन ने कहा कि इस समय लोगों के मन में कई सवाल होंगे, लेकिन वह सभी के जवाब नहीं दे पाएंगे. उन्होंने कहा, “लेकिन इस समय हमारे पास जो जानकारी है, मैं उसे जरूर साझा करना चाहता हूं. यहां, लंदन-गैटविक के लिए बोइंग 787-8 विमान से संचालित भारत की उड़ान संख्या एआई-171 उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई.”

6. एअर इंडिया ने कहा कि वह यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिजनों के लिए दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद तक दो राहत उड़ानें संचालित करेगी. एअर इंडिया के मुताबिक, दिल्ली-अहमदाबाद राहत उड़ान आईएक्स -1555 12 जून को रात 11 बजे रवाना होगी, जबकि अहमदाबाद-दिल्ली उड़ान आईएक्स 1556 13 जून को दोपहर 01.10 बजे रवाना होगी.

7. विमानन कंपनी ने कहा कि एआई 1402 मुंबई-अहमदाबाद उड़ान 12 जून को रात 11 बजे रवाना होगी, जबकि अहमदाबाद-मुंबई उड़ान एआई 1409 13 जून को दोपहर 01.15 बजे रवाना होगी. एयरलाइन ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में यात्रियों और कर्मचारियों के परिजन जो इन उड़ानों पर यात्रा करना चाहते हैं, वे एयरलाइन की हॉटलाइन 1800 5691 444 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा, एअर इंडिया ने बताया कि जो लोग अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से आ रहे हैं और यात्रा करना चाहते हैं, वे एयरलाइन की दूसरी हॉटलाइन +91 8062779200 पर कॉल कर सकते हैं.

8. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की एअर इंडिया विमान हादसे में मौत हो गई. केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल ने यह जानकारी दी. रूपाणी 68 साल के थे. वह गुजरात के राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 2016 से 2021 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.

9. इस हादसे में मणिपुर के दो केबिन क्रू सदस्यों की भी मौत हो गई. मृतकों की पहचान थौबल जिले के थौबल अवांग लेइकाई निवासी कोंगरालैतपम नगनथोई शर्मा और चुराचांदपुर जिले के सिंगसन लामनुनथेम के रूप में हुई है. इस दुखद घटना की सूचना के बाद से मणिपुर में शोक की लहर दौड़ गई है.

10. नगनथोई पिछले डेढ़ साल से एयर इंडिया में केबिन क्रू सदस्य के रूप में कार्यरत थी. तीन बहनों में मझली नगनथोई ने दुर्घटना से ठीक पहले सुबह करीब 11:38 बजे अपनी बहन को एक संदेश भेजा था. संदेश में उसने लिखा, “मैं लंदन जा रही हूं. कुछ ही मिनटों में, हम उड़ान भरेंगे. हम कुछ समय तक बात नहीं कर पाएंगे.” यह संदेश उसका आखिरी संदेश साबित हुआ.

ये भी पढ़ें: ‘प्लेन में था सवा लाख लीटर ईंधन, किसी को भी बचाने का मौका नहीं मिला’, अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर बोले अमित शाह

Source link

ahmedabad plane crash, air india, vijay rupani, plane crash, air india crash, plane crash ahmedabad, air india plane crash, air india flight crash, ahmedabad flight crash, plane crash news, air india flight, ai 171,अहमदाबाद विमान दुर्घटना, एयर इंडिया, विजय रूपानी, विमान दुर्घटना, एयर इंडिया दुर्घटना, विमान दुर्घटना अहमदाबाद, एयर इंडिया विमान दुर्घटना, एयर इंडिया उड़ान दुर्घटना, अहमदाबाद उड़ान दुर्घटना, विमान दुर्घटना समाचार, एयर इंडिया उड़ान, एआई 171

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bollywood Movies Featured These 7 Beautiful Religious Shrines Of India From Coorg To Gokarna: 8 Small Towns Where You Can Retire In Peace ⁠Bucket List Landscapes for Every Travel Photographer Ganesh Chaturthi 2025 Travel Guide: 9 Iconic Temples To Seek Lord Ganesha’s Blessings 10 astonishing images of Mars captured by NASA
Bollywood Movies Featured These 7 Beautiful Religious Shrines Of India From Coorg To Gokarna: 8 Small Towns Where You Can Retire In Peace ⁠Bucket List Landscapes for Every Travel Photographer Ganesh Chaturthi 2025 Travel Guide: 9 Iconic Temples To Seek Lord Ganesha’s Blessings 10 astonishing images of Mars captured by NASA