Air India Plane Crash Ahmedabad safety checks Boeing 787 and Gujarat authorities identify remains through DNA testing
Air India Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश होने के बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के निर्देश पर एयर इंडिया के सभी बोइंग-787 विमानों की जांच की जा रही है.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने शनिवार (14 जन, 2025) को बताया कि अब तक 9 बोइंग 787 विमानों की जांच पूरी हो चुकी है. बचे हुए 24 विमानों की जांच भी तय समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएगी. कुछ मामलों में ये जांच टर्नअराउंड टाइम बढ़ा सकती हैं, जिससे लंबी दूरी की उड़ानों में देरी हो सकती है. विशेषकर उन हवाई अड्डों पर जहां रात्रि कर्फ्यू लागू होता है.
उन्होंने बताया कि यात्रियों को किसी भी देरी की सूचना समय पर दी जाएगी. यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति airindia.com पर देखें. प्रभावित यात्रियों को रिफंड या मुफ्त री-शेड्यूलिंग का विकल्प दिया जा रहा है. यह पहल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है.
प्लेन हादसे में मारे गए अन्य लोगों की पहचान के लिए DNA टेस्टिंग
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि प्लेन हादसे में मारे गए अन्य लोगों की पहचान के लिए सरकार गुजरात के अधिकारियों के साथ मिलकर DNA टेस्टिंग करा रही है. पहचान जाहिर होने के बाद संबंधित परिवार को शव सौंप दिए जाएंगे. हमारी पूरी कोशिश है कि इसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए.
#WATCH | Delhi: #AhmedabadPlaneCrash | Union Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu says, “It is very heart-wrenching to see the stories of the people who have lost their lives… We have instructed Air India to facilitate the process of assisting the families of the… pic.twitter.com/Fa5oVLvlF0
— ANI (@ANI) June 14, 2025
उन्होंने कहा कि यात्रा, दस्तावेजों और शोक समर्थन को लेकर पीड़ित परिवारों की मदद के लिए एयर इंडिया को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस पूरी प्रक्रिया में किसी तरह की कोई चूक न हो.
हाई लेवल कमेटी गठित, जांच में कौन-कौन शामिल ?
एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर तकनीकी कारणों से परे सभी सिद्धांतों और सुरक्षा जांच को लेकर कमेटी गठित की गई है. केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में इस पैनल का गठन किया गया है, जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव, गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, गुजरात सरकार के प्रतिनिधि, राज्य आपदा प्रतिक्रिया प्राधिकरण अधिकारी, अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर, महानिदेशक, निरीक्षण एवं सुरक्षा भारतीय वायु सेना, डीजी, बीसीएएस (नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो) और खुफिया ब्यूरो के स्पेशल डायरेक्टर शामिल हैं. ये कमेटी 3 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी, इसमें विशेषज्ञों और सभी स्टेकहोल्डर की राय ली जाएगी.
ये भी पढ़ें:
पांच दिनों में तीन देशों की यात्रा करेंगे PM मोदी, G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
Source link
Ahmadabad Plane Crash,air india,Air india plane crash,DNA,Ram Mohan Naidu, Ahmedabad, Air India Plane Crash, Air India Plane Crash Video, Air India Plane Crash Live, Air India Plane Crash News, ahmedabad plane crash, air india, vijay rupani, plane crash, air india crash, plane crash ahmedabad, air india plane crash, air india flight crash, ahmedabad flight crash, plane crash news, air india flight, ai 171,अहमदाबाद, लंदन, एयर इंडिया, डीजीसीए, बोइंग-787, राम मोहन नायडू, गुजरात, डीएनए टेस्टिंग, कमेटी