Air India Plane Crash Ahmedabad Ramesh Vishwas Kumar said I did not jump I came out of plane along with seat
Ahmedabad Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गुरुवार (12 जून, 2025) को उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश ही इकलौते ऐसे शख्स हैं, जो जिंदा बचे हैं.
अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश को याद करते हुए विश्वास कुमार रमेश ने कहा कि वो पल अभी भी उनकी आंखों के सामने है. उन्होंने कहा, “मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि मैं जिंदा हूं. वहां सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ.”
‘ये सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला’
उन्होंने कहा, “मैं विमान से कूदा नहीं था बल्कि सीट समेत विमान से बाहर आ गया था. उड़ान भरने के तीस सेकेंड बाद एकदम तेज आवाज हुई और फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया , ये सब बहुत तेजी से हुआ.”
ब्रिटिश नागरिक ने कहा, ” ऐसा लग रहा था जैसे प्लेन कहीं अटक गया हो. फिर अचानक लाइटें जलीं और कुछ ही पल में प्लेन तेजी से आगे बढ़ा और अचानक जोर की टक्कर हुई. ये सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला.”
टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ एयर इंडिया का विमान
एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चंद सेकेंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस प्लेन में सवार कुल 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई है. अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा विमान एआई-171 बीजे मेडिकल कॉलेज के पास एक आवासीय परिसर में जा गिरा.
ये भी पढ़ें:
Source link
Air india plane crash,Ahmedabad,Gujrat, Ahmedabad, , Air India Plane Crash Video, Air India Plane Crash Live, Air India Plane Crash News, Air India Plane,गुजरात, अहमदाबाद, विमान हादसा, एयर इंडिया प्लेन क्रैश, दुर्घटना, रमेश विश्वास कुमार, एयर इंडिया