Air India flight cancelled plane was going from delhi to paris ann
Air India Flight Cancelled: भारतीय एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया के विमानों में लगातार दिक्कतें सामने आ रही हैं. इसी बीच एअर इंडिया ने मंगलवार (17 जून) को दिल्ली से पेरिस जाने की वाली एक और फ्लाइट को कैंसिल कर दिया है. कंपनी ने कहा कि विमान में कुछ दिक्कतें सामने आई हैं, जिसकी वजह से फ्लाइट को कैंसिल किया गया है.
कंपनी ने कहा कि दिल्ली से पेरिस जाने वाली एयर इंडिया की बोइंग ड्रीमलाइनर AI143 फ्लाइट को मंगलवार (17 जून) के लिए कैंसिल कर दिया गया है. कंपनी ने कहा, “उड़ान भरने के पहले आवश्यक जांच के दौरान विमान में कुछ तकनीकि दिक्कतें सामने आई थीं. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. वहीं, पेरिस के चार्ल्स डी गौले (CDG) एयरपोर्ट पर नाइट ऑपरेशन्स पर रोक के कारण फ्लाइट को कैंसिल किया गया है.”
कंपनी ने उड़ान रद्द होने पर जताया खेद
एयर इंडिया ने कहा, “हमें यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद है. हम यात्रियों को उनके गंतव्य तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं. फ्लाइट के कैंसिल होने के बाद हमने यात्रियों की ठहरने के लिए होटल में इंतेजाम किए हैं. इसके अलावा अगर यात्री टिकट कैंसिल करने या कॉम्प्लिमेंटरी रिशेड्यूलिंग को चुनते हैं, तो कंपनी ने फुल रिफंड का भी ऑफर दिया है.”
एयर इंडिया की उड़ानों में लगातार सामने आ रही दिक्कतें
दिल्ली से पेरिस जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI143 के तकनीकि खराबी के कारण उड़ान रद्द होने से यात्री चिंतित हैं. पिछले कुछ समय से एयर इंडिया की उड़ानों में लगातार तकनीकि खराबी की समस्याएं सामने आ रही हैं. कुछ दिनों पहले ही गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से एयर इंडिया का एक विमान AI171 उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटना का शिकार हो गया.
इस भयावह विमान दुर्घटना में अब तक 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैंकड़ों लोग घायल हुए. यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि इसमें मरने वाले लोगों की पहचान करने के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है. डीएनए जांच के बाद दुर्घटना में मृत लोगों के शव को उनके परिवार को सौंपा जा रहा है.
Source link
air india, NEW DELHI, paris, Ahmedabad Plane Crash, AI143, air india flight ai143 cancelled, air india flight from delhi to paris cancelled due to technical issue, boeing dreamliner ai143 flight, flight operations are restricted in charles de Gaulle airport in paris, ahmedabad plane crash, technical issued found in air india flight,एयर इंडिया, नई दिल्ली, पेरिस, अहमदाबाद विमान दुर्घटना, AI143, एयर इंडिया की उड़ान AI143 रद्द, तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली से पेरिस जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान रद्द, बोइंग ड्रीमलाइनर AI143 उड़ान, पेरिस के चार्ल्स डी गौले हवाई अड्डे पर एयर ऑपरेशन्स प्रतिबंधित, अहमदाबाद विमान दुर्घटना, एयर इंडिया की फ्लाइट में मिली तकनीकी समस्या