Air India flight A12414 from Bengaluru to Delhi delay because pilot had medical emergency before take off
Air India flight: एअर इंडिया की फ्लाइट A1 2414 को उड़ाने वाले पायलट की उस वक्त अचानक तबीयत खराब हो गई, जब वो शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) को बेंगलुरु से दिल्ली आने वाले प्लेन को टेकऑफ करने ही वाले थे. ये जानकारी एअर इंडिया एयरलाइन की तरफ से दी गई है.
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि पायलट को नजदीकी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. पायलट को मेडिकल निगरानी में रखा गया है.
एअर इंडिया ने क्या बताया?
पायलट की तबीयत खराब होने के कारण फ्लाइट लेट हो गई और बाद में कॉकपिट क्रू के दूसरे पायलट ने उड़ान संचालित की. एयरलाइन की तरफ से कहा गया है कि हमारी तत्काल प्राथमिकता पायलट और उनके परिवार की सहायता करना है ताकि वो जल्दी ठीक हो सकें.
यह घटना (12 जून, 2025) को अहमदाबाद में एअर इंडिया की फ्लाइट 171 के क्रैश होने के कुछ सप्ताह बाद हुई है, जिसमें 275 लोगों की जान चली गई थी. दुर्घटना के बाद के दिनों में एअर इंडिया से जुड़ी कई अन्य घटनाएं सामने आई हैं. अहमदाबाद प्लेश क्रैश के ठीक 38 घंटे बाद दिल्ली से वियना जाने वाले बोइंग 777 वाइड-बॉडी विमान को 14 जून की तड़के उड़ान भरने के तुरंत बाद स्टॉल चेतावनी का सामना करना पड़ा. स्थिति को नियंत्रण में लाया गया और विमान को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया.
अप्रैल में एअर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारी की हो गई थी मौत
एअर इंडिया ने 17 जून को परिचालन कारणों और भारत के विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से शुरू किए गए एहतियाती विमान निरीक्षणों का हवाला देते हुए 6 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी थीं.
बीते 9 अप्रैल को दिल्ली में फ्लाइट उतरने के कुछ ही देर बाद दिल का दौरा पड़ने से एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक अधिकारी की मौत हो गई थी. लैंडिंग के कुछ ही मिनट बाद पायलट बेहोश हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. इस मामले को लेकर DGCA ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं
ये भी पढ़ें:
PM मोदी को त्रिनाद में सोहारी पत्ते पर परोसा गया भोजन, जानें भारत से इसका क्या है रिश्ता?
Source link
air india,pilot,A12414, flight, Bengaluru, Delhi, Medical,टेकऑफ, पायलट, एयर इंडिया, फ्लाइट, दिल्ली, बेंगलुरु, अस्पताल