air india announces to reduce flight operations on 16 internatinal routes and will suspend 3 other routes
Air India International Flights: एअर इंडिया ने गुरुवार (19 जून) को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा कि वह उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और पूर्व में दूर स्थित शहरों को जोड़ने वाले 16 इंटरनेशनल रूटों पर अपनी उड़ानों की संख्या को कम करेगी. इसके अलावा एअर इंडिया 21 जून से 15 जुलाई के बीच तीन अन्य रूटों को सस्पेंड करेगी.
टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया ने गुरुवार (19 जून) को जारी अपने बयान में कहा कि यह निर्णय कंपनी ने अपने मर्जी से प्री-फ्लाइट सेफ्टी चेक्स को बढ़ाने और मिडिल ईस्ट में एयरस्पेस बंद होने के कारण उड़ानों में लग रही अधिक समय को एकोमोडेट करने के चलते लिया है.
एयरलाइन कंपनी ने इस संबंध में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “कंपनी के इस कदम के पीछे का उद्देश्य शेड्यूल में स्टेबिलिटी रखना और आखिरी वक्त में यात्रियों को होने वाली परेशानी को कम करना है.”
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एयरलाइन ने उठाया बड़ा कदम
भारतीय एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया की ओर से यह कदम उस वक्त उठाया जा गया है, जब कुछ ही दिन पहले अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाली एअर इंडिया की एक फ्लाइट AI171 उड़ान भरने के तुरंत बाद ही क्रैश हो गई थी. इस भयानक हादसे में फ्लाइट में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई. कुल 242 यात्रियों में से सिर्फ एक यात्री की ही जान बच पाई. वहीं, प्लेन के क्रैश होने के कारण जमीन पर मौजूद करीब अन्य 30 लोगों की भी मौत हो गई थी.
कंपनी ने की वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट्स के फ्लाइट्स ऑपरेशन्स में कटौती की घोषणा
कंपनी ने बुधवार (18 जून) को एक बयान जारी किया था. कंपनी ने कहा था कि वह अगले कुछ हफ्तों के लिए अपने वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट्स से होने वाले इंटरनेशनल ऑपरेशन्स में 15 प्रतिशत की कटौती करेगी, जिससे कि उड़ानों को सुचारू रूप से किया जा सके. वहीं, गुरुवार (19 जून) को कंपनी ने कहा कि फ्लाइट ऑपरेशन्स में आई खराबियों के कारण प्रभावित होने वाले यात्रियों से संपर्क कर रही है और उन्हें वैकल्पिक फ्लाइट्स और कॉम्प्लिमेंटरी री-शेड्यूलिंग या उनकी इच्छा के मुताबिक पूरा रिफंड करने का ऑफर दे रही है.
एअर इंडिया की ये इंटरनेशनल रूट रहेंगे सस्पेंड
एअर इंडिया ने जिन तीन इंटरनेशनल रूटों पर फ्लाइट ऑपरेशन्स को सस्पेंड किया है. उनमें दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) की उड़ानें शामिल हैं.
Source link
air india, Ahmedabad Plane Crash, TATA Group, INDIA, air india announces to reduce flight operations on 16 international routes, airline will suspend flight operations on 3 international routes, ahmedabad plane crash,एयर इंडिया, अहमदाबाद विमान दुर्घटना, टाटा ग्रुप, भारत, एयर इंडिया ने 16 इंटरनेशनल रूटों पर फ्लाइट ऑपरेशन्स को कम करने की घोषणा की, एयरलाइन 3 इंटरनेशनल रूटों पर फ्लाइट ऑपरेशन्स को करेगी सस्पेंड, अहमदाबाद विमान दुर्घटना