aimim chief asaduddin owaisi keen to join mahagathbandhan and contest in bihar assembly elections 2025
Asaduddin Owaisi in Mahagathbandhan in Bihar: एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार (29 जून) को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के विपक्षी महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि हम महागठबंधन में शामिल होकर और आने वाले विधानसभा चुनाव में साथ लड़कर बिहार में फिर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने से रोकना चाहते हैं.
हालांकि, ओवैसी ने यह भी कहा कि उन्होंने साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी महागठबंधन के साथ साझेदारी करने की कोशिश की थी, लेकिन AIMIM और महागठबंधन के बीच बात नहीं बन सकी.
पांच साल भी हमने बातचीत की थी- असदुद्दीन ओवैसी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हमारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने महागठबंधन के कई नेताओं के साथ बातचीत की है और उनसे विशेष तौर पर यह कहा है कि हम बीजेपी और एनडीए को बिहार में फिर से सत्ता में नहीं आने देना चाहते हैं.”
उन्होंने कहा, “अब यह महागठबंधन की उन पार्टियों पर निर्भर करता है, जो खुद भी बिहार में एनडीए सत्ता की वापसी नहीं होने देना चाहती है. पांच साल पहले मैंने खुद भी महागठबंधन में शामिल होने की बातचीत की थी, लेकिन इसका नतीजा कुछ भी नहीं निकला.”
अगर बात नहीं तो हम अकेले लड़ेंगे चुनाव- ओवैसी
ओवैसी ने कहा, “इस बार भी हमारे प्रदेश अध्यक्ष इस दिशा में कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब सब कुछ उन पर है. हम बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल और सीमांचल के बाहरी इलाकों से चुनाव लड़ेंगे. अगर वे इसके लिए तैयार नहीं होते हैं तो मैं हर जगह से चुनाव लड़ने को तैयार हूं.” उन्होंने कहा, “बस, सही समय का इंतजार करिए, अभी यह बताने में काफी जल्दबाजी हो जाएगी कि हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.”
आरजेडी और कांग्रेस नेताओं से की बातचीत- अख्तरुल ईमान
इसके पहले, बिहार में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और एकमात्र विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा था कि पार्टी ने बिहार के विपक्षी महागठंबधन के साथ साझेदारी को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस के नेतृत्व से बातचीत की है.
यह भी पढ़ेंः असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर कह दी ये बड़ी बात
Source link
AIMIM, Asaduddin Owaisi, Mahagathbandhan, Bihar Assembly Elections 2025, aimim in bihar election, aimim chief asaduddin owaisi, bihar election news, election in bihar, bihar politics, bjp, nda, bihar cm nitish kumar,एआईएमआईएम, असदुद्दीन ओवैसी, महागठबंधन, बिहार विधानसभा चुनाव 2025, बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, बिहार चुनाव समाचार, बिहार में चुनाव, बिहार की राजनीति, भाजपा, एनडीए, बिहार के सीएम नीतीश कुमार