Ahmedabad Plane Crash News Ceo Campbell Wilson Statement copy to American Airlines speech CEO message air india ceo viral speech video
Campbell Wilson Statement Controversy: एअर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने अहमदाबाद विमान हादसे के बाद जो वीडियो संदेश जारी किया. उसमें उन्होंने कहा, “मैं अहमदाबाद से यह संदेश दे रहा हूं. कल यहां से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लंदन के गैटविक जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह बेहद दुख की बात है कि मेरी पहली जानकारी के बाद अब यह पुष्टि हो गई है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो चुकी है.”
CEO विल्सन ने कहा, “मैंने आज सुबह खुद दुर्घटनास्थल का दौरा किया. जो कुछ देखा, उससे दिल बहुत भारी हो गया. मैंने सरकार के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया है कि एअर इंडिया इस जांच में पूरी तरह से पारदर्शिता रखेगा और हर स्तर पर सहयोग करेगा.”
CEO विल्सन के मैसेज का वीडियो हुआ वायरल
CEO विल्सन के इस संवेदनशील मैसेज की शुरुआत में लोगों ने सराहना की, लेकिन जल्द ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने यह पाया कि यह बयान हूबहू उस बयान जैसा है जो अमेरिकन एयरलाइंस के CEO रॉबर्ट आइज़म ने इसी साल 30 जनवरी 2025 को एक American Eagle विमान हादसे के बाद दिया था.
क्या हैं दोनों वीडियो में समानताएं?
दोनों वीडियो में शब्दों का चुनाव, भावनाओं की प्रस्तुति और यहां तक कि टोन और बोलने का अंदाज भी बहुत हद तक समान है. लोगों का कहना है कि विल्सन का वीडियो एक तरह से कॉपी-पेस्ट जैसा लगता है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दोनों वीडियो क्लिप्स को साथ दिखाते हुए तुलना की है.
ये भी पढ़ें-
Source link
air india, Campbell Wilson, VIRAL VIDEO, Ahmedabad Plane Crash, Air India vs American Airlines speech, Campbell Wilson statement controversy, Copy paste airline CEO message, AI171 crash victim toll, air india ceo Viral video speech plagiarism,एअर इंडिया विमान हादसा, कैंपबेल विल्सन वायरल वीडियो, एअर इंडिया CEO का बयान, अहमदाबाद प्लेन क्रैश, अमेरिकन एअरलाइंस स्पीच कॉपी, कैंपबेल विल्सन स्पीच कॉपी