AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED ने मारा छापा, अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़ा है मामला
आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार (26 अगस्त) सौरभ भारद्वाज के घर छापा मारा. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई हॉस्पिटल निर्माण घोटाले से जुड़ी है. इसके तहत ED की टीम उनके घर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया
ED की टीम ने सौरभ भारद्वाज से जुड़े 13 ठिकानों पर छापा मारा है. सौरभ भारद्वाज के साथ-साथ आप सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन पर भी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा था.
क्या है पूरा मामला
अस्पताल निर्माण घोटाला करीब 5590 करोड़ का है. साल 2018-19 में दिल्ली सरकार ने 24 अस्पतालों के निर्माण के लिए 5590 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी थी. 6 महीने में ICU अस्पताल बनना था, लेकिन 3 साल बाद भी काम अधूरा रहा. इनमें से कई प्रोजेक्ट्स में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं.
800 करोड़ खर्च होने के बावजूद केवल 50% काम पूरा हुआ. LNJP अस्पताल की लागत 488 करोड़ से बढ़कर 1,135 करोड़ रुपये हो गई, जबकि काम भी का धीमी गति से हुआ. कई जगहों पर बिना मंजूरी के निर्माण कार्य शुरू किए गए और इसमें ठेकेदारों की भूमिका संदिग्ध पाई गई.
सौरभ के साथ सत्येंद्र जैन भी जांच के दायरे में
हॉस्पिटल इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) 2016 से लंबित है, जिसे जानबूझकर टालने का आरोप है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन इस मामले में जांच के दायरे में है. इसको लेकर ED ने अपनी ECIR दर्ज की थी.
बता दें कि इस मामले में भारद्वाज के अलावा आप नेता सत्येंद्र जैन की भी जांच चल रही है. भारद्वाज, जो पहले दिल्ली विधानसभा में ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे, आप सरकार में स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल जैसे महत्वपूर्ण विभागों में कार्यरत थे. अहम बात यह भी है कि इन मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था.
Source link
Breaking news,abp News,AAP,Saurabh Bharadwaj, AAP leader Saurabh Bhardwaj, Saurabh Bhardwaj ED raid, Saurabh Bhardwaj AAP ED raid, hospital construction scam, Saurabh Bhardwaj hospital construction scam,