4850 करोड़ का लोन, सेना को 72 गाड़ियां, FTA पर बातचीत… भारत से मालदीव को मिली ऐसी सौगात, चीन को लगेगी मिर्ची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव की हालिया राजकीय यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से ऐतिहासिक साबित हुई. इस यात्रा के दौरान भारत और मालदीव के बीच कई अहम समझौते और घोषणाएं की गईं, जो दोनों देशों के संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में निर्णायक कदम हैं.
₹4,850 करोड़ की लाइन ऑफ क्रेडिट (LoC) का विस्तार
भारत ने मालदीव को ₹4,850 करोड़ (565 मिलियन डॉलर) की नई लाइन ऑफ क्रेडिट देने का ऐलान किया है. यह राशि मालदीव में बुनियादी ढांचे के विकास और लोगों की प्राथमिकताओं से जुड़ी परियोजनाओं के लिए इस्तेमाल की जाएगी. इससे भारत की नेबरहुड फर्स्ट नीति और मालदीव के साथ बढ़ते आर्थिक सहयोग को मजबूती मिलेगी.
ऋण चुकौती में राहत
भारत सरकार द्वारा दी गई LoCs (Line of Credit) पर मालदीव की वार्षिक ऋण चुकौती में कमी लाने का भी निर्णय लिया गया है. यह फैसला मालदीव की आर्थिक स्थिति को देखते हुए लिया गया है, जिससे उसे अपनी आंतरिक विकास योजनाओं पर बेहतर ध्यान देने का अवसर मिलेगा.
भारत-मालदीव मुक्त व्यापार समझौता पर वार्ता शुरू
दोनों देशों ने India-Maldives Free Trade Agreement (IMFTA) को लेकर बातचीत शुरू करने का ऐलान किया है. यह समझौता व्यापार और निवेश को बढ़ावा देगा और दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को नई गति प्रदान करेगा.
डाक टिकट जारी: 60 साल के राजनयिक संबंधों की स्मृति
भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर दोनों देशों की पारंपरिक नौकाओं को दर्शाते हुए एक स्मारक डाक टिकट जारी किया गया. यह सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को सम्मान देने की दिशा में एक प्रतीकात्मक लेकिन अहम कदम है.
3,300 सोशल हाउसिंग यूनिट्स का हस्तांतरण
हुलहुमाले (Hulhumale) में भारत की “बायर्स क्रेडिट” सुविधा के तहत बनाए गए 3,300 सोशल हाउसिंग यूनिट्स को औपचारिक रूप से मालदीव को सौंपा गया. ये घर वहां के कई परिवारों के लिए एक नई शुरुआत और सुरक्षित आशियाने का प्रतीक बनेंगे.
अड्डू शहर में सड़क और ड्रेनेज परियोजना का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति की मौजूदगी में Addu City में सड़क और ड्रेनेज प्रणाली से जुड़ी परियोजना का उद्घाटन किया गया. यह परियोजना स्थानीय बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाएगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.
6 उच्च प्रभाव वाले सामुदायिक विकास परियोजनाओं की शुरुआत
भारत द्वारा समर्थित 6 हाइ इंपैक्ट कम्युनिटी डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स (HICDPs) का उद्घाटन किया गया. ये परियोजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्थानीय विकास से जुड़ी हैं और सीधे तौर पर मालदीव की आम जनता को लाभ पहुंचाएंगी.
72 वाहनों और उपकरणों की सौगात
भारत ने मालदीव को 72 वाहन और अन्य आवश्यक उपकरण सौंपे, जिनमें एम्बुलेंस, पुलिस वाहन और फायर सर्विस वाहन जैसे साधन शामिल हैं. यह सहयोग मालदीव की आंतरिक सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाएगा.
Source link
India Maldives Ties,PM Modi,Maldives visit,Rs 4850 crore aid, social housing project, development projects, Hulhumale, Indian assistance,,पीएम मोदी, मालदीव यात्रा, 4850 करोड़ मदद, सामाजिक आवास परियोजना, भारत-मालदीव संबंध, विकास परियोजनाएं, हुलहुमाले, भारत की सहायता, सामुदायिक विकास, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, डाक टिकट, भारत की कर्ज सहायता