48 घंटे में बना ऑपरेशन सिंदूर का प्लान, इस्तेमाल किए महज इतने हथियार और घुटनों पर आया पाकिस्तान, IAF का बड़ा खुलासा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले कर उसे तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तीन महीने बाद वॉइस चीफ एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कैसे भारतीय वायुसेना पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना ने 50 से कम हथियारों का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने पर मजबूर कर दिया.
‘पहलगाम हमले के बाद से ही शुरू हुई एयरफोर्स की प्लानिंग’
वॉइस चीफ एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय हमने जो किया वो इस बात का एक छोटा नमूना था कि भारतीय वायुसेना की ताकत क्या है. उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही एयरफोर्स की प्लानिंग शुरू हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद से तीनों सेनाओं ने अपने-अपने हेडक्वॉर्टर्स में अलग-अलग ऑपरेशन को अंजाम देने की प्लानिंग शुरू कर दी थी.
‘भारतीय वायुसेना ने 50 से भी कम हथियारों का किया इस्तेमाल’
एनडीटीवी डिफेंस समिट में नर्मदेश्वर तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान के सीजफायर की मेज पर लाने के लिए भारतीय वायुसेना ने 50 से भी कम हथियारों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा कि दुश्मन की किसी भी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देने की योजना बनाने के लिए सेना को पूरी तरह से आजादी दी गई थी.
उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के बाद 24 अप्रैल को एक हाई लेवल टीम को ऑपरेशन को लेकर विकल्प बताए, जिसमें तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान पर अटैक करने के अपने विकल्प पेश किए थे. उन्होंने बताया कि 48 घंटे के भीतर ही भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की अपनी योजना पेश कर दी.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान में मचाई तबाही
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में 7 मई को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की. इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए उसके कई सैन्य ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया. भारत की हमले से डरकर पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को से सीजफायर की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें : एयरफोर्स को कब मिलेंगे तेजस मार्क-1A फाइटर जेट? डिफेंस सेक्रेटरी ने बता दी तारीख; टेंशन में आ जाएंगे आसिम मुनीर!
Source link
Indian Air Force, OPERATION SINDOOR, Pakistan,ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान, भारतीय वायुसेना, पहलगाम आतंकी हमला