2026 भारत विधानसभा चुनाव सर्वे रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे! केरल, तमिलनाडु, असम, बिहार और पश्चिम बंगाल में क्या कहते हैं वोट वाइब के आंकड़े?

वोट वाइब के सर्वे में पूछा गया कि केरल में लोग किस पार्टी पर सबसे ज्यादा यकीन करते हैं? इस सवाल के जवाब में यूडीएफ को 38.9% लोगों का समर्थन मिला. एलडीएफ, जो मौजूदा सीएम पिनराई विजयन के नेतृत्व में है, उन्हें 27.8% लोगों ने पसंद किया. एनडीए को 23.1% और अन्य को 4.2% समर्थन मिला.

तमिलनाडु में डीएमके को 37% लोग सही विकल्प मानते हैं, जबकि AIADMK को 33% और टीवीके को 12% समर्थन मिला. सीएम स्टालिन के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का आंकड़ा 41% है, वहीं 31% लोग सरकार के पक्ष में हैं. कुल मिलाकर डीएमके बढ़त में है, लेकिन जनता में नाराजगी भी देखी जा रही है.

असम में बीजेपी को 50% और कांग्रेस को 39% समर्थन मिला है. सीएम फेस की रेस में हेमंत बिस्वा शर्मा को 46% और गौरव गोगोई को 45% लोग पसंद कर रहे हैं. यह फर्क बहुत मामूली है.

इंक इनसाइट्स और सी वोटर के अनुसार, बिहार में एनडीए को 48.9% और महागठबंधन को 35.8% समर्थन मिला. सीएम फेस में तेजस्वी यादव को 38% और नीतीश कुमार को 36% लोग पसंद कर रहे हैं. चिराग पासवान और सम्राट चौधरी क्रमशः 5% और 2% लोगों की पसंद हैं.

पश्चिम बंगाल में वोट वाइब के अनुसार, ममता बनर्जी को 41.7% लोग सीएम फेस के तौर पर पसंद करते हैं. शुभेंदु अधिकारी को 20.4%, सुकांत मजूमदार को 9.7% और अभिषेक बनर्जी को 5.3% समर्थन मिला.
Published at : 18 Jul 2025 12:42 PM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
Source link
BIHAR,Kerala,WEST BENGAL,Assembly Election 2026, India Assembly Election 2026 Survey, Vote Vibe Survey 2026, Kerala Election Survey, Tamil Nadu Election Survey, Bihar CM Face 2026, Kerala Assembly Election 2026, Assam Assembly Election Survey, Bihar CM Race 2025, Tamil Nadu DMK Popularity, West Bengal Mamta Banerjee Anti-Incumbency,बिहार, केरल, पश्चिम बंगाल, विधानसभा चुनाव 2026, भारत विधानसभा चुनाव 2026 सर्वेक्षण, वोट वाइब सर्वेक्षण 2026, केरल चुनाव सर्वेक्षण, तमिलनाडु चुनाव सर्वेक्षण, बिहार सीएम चेहरा 2026, केरल विधानसभा चुनाव 2026, असम विधानसभा चुनाव सर्वेक्षण, बिहार सीएम रेस 2025, तमिलनाडु डीएमके लोकप्रियता, पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी सत्ता विरोधी लहर