2002 Godhra Train Case Gujarat Government opposes convicts petition of acquittal | 2002 गोधरा ट्रेन अग्निकांड: गुजरात ने दोषी की बरी करने की याचिका का किया विरोध, SC में कहा
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार (7 मई, 2025) को 2002 गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले के एक दोषी की याचिका का गुजरात सरकार ने विरोध किया. दोषी ने बरी करने के लिए याचिका दाखिल की थी जिस पर गुजरात सरकार ने कहा कि याचिकाकर्ता ने हिंसक भीड़ को उकसाया, जिसकी वजह से भारत-विरोधी नारे लगे.
जस्टिस जे. के. माहेश्वरी और जस्टिस अरविंद कुमार के बेंच मामले पर सुनवाई कर रही थी. गुजरात सरकार की तरफ से वकील ने कहा, ‘एक नेता (गोधरा नगरपालिका के पूर्व सदस्य अब्दुल रहमान धनतिया) द्वारा उकसाया जाना अलग स्तर पर है… हालांकि, वह हिंसक भीड़ का हिस्सा था, जो हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लगा रही थी और हमारे जैसे समाज में इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती.’
राज्य सरकार के वकील दोषी अब्दुल रहमान धनतिया की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े की दलीलों का विरोध कर रहे थे. संजय हेगड़े ने कहा कि उनके मुवक्किल को बरी किया जाना चाहिए क्योंकि वह मामले में कथित बड़ी साजिश का हिस्सा नहीं था और केवल एक हितधारक गवाह ने उसकी पहचान की थी.
वकील ने कुछ गवाहों की गवाही का हवाला दिया और कहा कि उनमें से कई सरकारी कर्मचारी थे, जो या तो अग्निशमन विभाग या राज्य पुलिस में कार्यरत थे और इसलिए घटनास्थल पर उनकी मौजूदगी को गलत नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘वे आधिकारिक ड्यूटी पर थे और उनकी मौजूदगी पर संदेह नहीं किया जा सकता.’ राज्य के वकील ने कहा कि धनतिया की पहचान हिंसक भीड़ को भड़काने वाले के रूप में की गई थी, जिसने पथराव किया और बाद में गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप 58 निर्दोष लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.
उन्होंने कहा, ‘महिलाओं और बच्चों सहित पीड़ितों को भून दिया गया.’ वकील ने कहा कि वर्तमान अपीलकर्ता सहित दोषियों का मकसद और अधिक मौतों को अंजाम देना था. अभियोजन पक्ष का वकील धनतिया की इस दलील का जवाब दे रहा था कि अपराध में उनकी व्यक्तिगत भूमिका स्थापित नहीं हुई है.
हेगड़े ने कहा कि अभियोजन पक्ष के जिस गवाह ने घटनास्थल पर मौजूद आरोपियों में से एक के रूप में उसकी (धनतिया की) पहचान की थी, उसपर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि धनतिया नगर निकाय और मोटर वाहन विभाग का तत्कालीन सदस्य था और अभियोजन पक्ष के गवाह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई में उसकी भूमिका थी, जिसने मुकदमे के दौरान उसकी पहचान की थी. गुजरात के गोधरा में 27 फरवरी, 2002 को साबरमती एक्सप्रेस के एस-छह कोच में आगजनी की घटना में 59 लोग मारे गए थे, जिसके बाद राज्य में दंगे भड़क गए थे.
यह भी पढ़ें:-
लखीमपुर खीरी केस के आरोपी आशीष मिश्रा को रियायत, हर सप्ताह 1 दिन परिवार के साथ बिताने की अनुमति
Source link
Godhra,gujarat government,Legal News,Pakistan,Supreme Court