20 हजार बहनों का भाई बना ये समाजसेवी, हर तरफ हो रही अनोखे रक्षाबंधन की चर्चा
भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पावन पर्व रक्षाबंधन, इस बार उन्नाव के भगवंतनगर में एक भव्य और अद्भुत महोत्सव के रूप में मनाया गया. समाजसेवी और पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह की ओर से बाबू जयशंकर गया प्रसाद महाविद्यालय, सुमेरपुर में एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना.
इस कार्यक्रम में भगवंतनगर की हर ग्रामीण पंचायत और मोहल्ले से हजारों की संख्या में बहनें उमड़ीं. सुबह 8 बजे से देर शाम तक कार्यक्रम स्थल पर बहनों की भारी भीड़ लगी रही, जिसमें 20 हजार से अधिक बहनों ने पुष्पेंद्र प्रताप सिंह की कलाई पर राखी बांधकर उनके यशस्वी और दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद दिया.
यह आयोजन इसलिए भी खास था, क्योंकि समाजसेवी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह की कोई सगी बहन नहीं है. उन्होंने इस अवसर पर सभी महिलाओं को अपनी बहन मानकर पूरे राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में रिश्ते कमजोर हो रहे हैं, ऐसे में यह पर्व सिर्फ एक रस्म नहीं बल्कि रिश्तों को मजबूत करने का प्रतीक है.
उन्होंने कहा, “हमने पूरे राष्ट्र की सेवा का संकल्प लिया है और विधानसभा की सभी महिलाओं को अपनी बहन माना है. मैं सदैव एक भाई का फर्ज निभाने की कोशिश करूंगा.” उन्होंने समाज में हर चेहरे पर खुशी लाने और एक सशक्त समाज के निर्माण की भी बात कही.
इस विशाल आयोजन ने उन्नाव के सियासी गलियारों में भी हलचल पैदा कर दी है. इतनी बड़ी संख्या में बहनों का समर्थन मिलने से लोग पुष्पेंद्र प्रताप सिंह की राजनैतिक पारी की शुरुआत की अटकलें लगा रहे हैं. इस भव्य कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन और क्षेत्र के वरिष्ठजनों के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. यह महोत्सव सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक और राजनीतिक संदेश देने वाला कार्यक्रम बन गया, जिसने समाज में भाईचारे और रिश्तों की मजबूती का संदेश दिया.
Source link
rakshabandhan,Rakshabandhan 2025,रक्षाबंधन, रक्षाबंधन 2025