15 years old minor girl gangraped by 6 men in belgavi in karnataka accused blackmailed girl with recorded video
Minor Girl Gangrape in Karnataka: कर्नाटक के बेलगावी में एक 15 साल की नाबालिग के सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे राज्य में सनसनी मच गई है. इस भयानक घटना को 6 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. घटना में शामिल कुल 6 आरोपियों में से पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 4 अन्य अभी फरार हैं.
आरोपियों ने दुष्कर्म कर रिकॉर्ड किया था वीडियो
नाबालिग पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सभी 6 आरोपियों ने मिलकर दो बार उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके अलावा आरोपियों ने पहली बार इस इस भयानक कृत्य को अंजाम देने के समय इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया था, जिसके आधार पर वह पीड़ित लड़की को वीडियो सर्कुलेट करने को लेकर ब्लैकमेल कर रहे थे. वहीं, आरोपियों ने वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करके पीड़िता का दूसरी बार सामूहिक दुष्कर्म किया.
पुलिस ने इस घटना को लेकर दी जानकारी
कर्नाटक के बेलगावी पुलिस के मुताबिक, नाबालिग बच्ची के साथ पहली बार सामूहिक दुष्कर्म की घटना छह महीने पहले घटी थी. घटना के 6 आरोपियों से एक आरोपी पीड़ित लडकी का दोस्त था, जो उसे बहला-फुसलाकर बेलगावी की बाहरी इलाके में एक पहाड़ी इलाके में ले गया था. इसके बाद पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और इसका वीडियो भी अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया था.
इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को वीडियो को ऑनलाइन रिलीज करने को लेकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसी ब्लैकमेल के चलते आरोपियों ने दूसरी बार घटना को अंजाम दिया.
नाबालिग पीड़िता ने दर्ज कराई एफआईआर
पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने दूसरी बार सामूहिक दुष्कर्म के दौरान पीड़िता का वीडियो रिकॉर्ड किया और ब्लैकमेल करना जारी रखा. हालांकि, लड़की ने इस भयानक घटना के बारे में शनिवार (31 मई, 2025) को बेलगावी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराकर एफआईआर दर्ज कराई.
बेलगावी पुलिस ने इस भयानक घटना के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता के संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज के दिन ही घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
Source link
Karnataka, Belgavi, gangrape, CRIME, a 15 years minor girl gangraped in belgavi in karnataka, belgavi police arrest 2 accused in the crime, 6 men gangraped a 15 years minor girl in belgavi, pocso act, bns, accused blackmailed victim girl by recorded video,कर्नाटक, बेलगावी, नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, क्राइम, 15 साल की बच्ची से 6 आरोपियों ने किया सामुहिक दुष्कर्म, बेलगावी पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना के 4 आरोपी फरार, वीडिओ रिकॉर्ड कर आरोपियों ने पीड़िता को किया ब्लैकमेल