14 people injured in collision between two private buses in Mangalore Karnataka
Karnataka News: बुधवार सुबह कर्नाटक के मंगलुरु के चेल्यारू इलाके में दो निजी बसों की टक्कर हो गई. यह घटना ट्रैफिक नॉर्थ पुलिस स्टेशन की सीमा में माधव नगर के पास हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि इसमें सात छात्रों समेत कुल 14 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ.
बस में छात्र और शिक्षक भी दे सवार
पुलिस के अनुसार, एक सिटी बस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बस टर्मिनल से यात्रियों को लेकर चेल्यार जा रही थी. बस में छात्र, शिक्षक और आम यात्री सवार थे. जब यह बस चेल्यारू के पास एक मोड़ पर थी, तभी बाजपे की ओर से आ रही दूसरी बस ने इसे जोरदार टक्कर मार दी.
घायलों में मास्टर ऑफ सोशल वर्क के छात्र, हाई स्कूल के छात्र, पीयू छात्र, शिक्षक और बस यात्री शामिल हैं. दोनों बसों के ड्राइवर और एक कंडक्टर भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं.
सिटी बस की डैशबोर्ड पर लगा था कैमरा
सिटी बस में डैशबोर्ड कैमरा लगा हुआ था, जिसमें यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. वीडियो के आधार पर पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यह जांच की जा रही है कि गलती किसकी थी.
शहर में बीते छह महीनों से सभी निजी शहरी और एक्सप्रेस बसों में डैशबोर्ड कैमरे और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. दुर्घटनाओं के बाद बस मालिक पुलिस को फुटेज उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे जांच में आसानी हो रही है. इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और बसों की तेज रफ्तार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अच्छी बात यह है कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें-
पूर्व सांसद एसटी हसन के बयान पर भड़की बीजेपी, सपा पर लगाया मजहबी और तुष्टीकरण का आरोप
Source link
Karnataka News, Mangaluru News, Karnataka Hindi News, Viral Video, Road Accident, Bus, City Bus, College Students,कर्नाटक न्यूज़, मंगलुरु न्यूज़, कर्नाटक हिंदी न्यूज़, वायरल वीडियो, सड़क दुर्घटना, बस, सिटी बस, कॉलेज छात्र