सोनम, राज समेत सभी आरोपियों से होगी पूछताछ, शिलांग कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलांग की एक अदालत ने मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके चार सहयोगियों को बुधवार (11 जून, 2025) को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोनम को मंगलवार (10 जून, 2025) की आधी रात को शिलांग लाया गया, जबकि अन्य आरोपी ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार (11 जून, 2025) को पहुंचे. पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सायम ने बताया, “पुलिस ने सभी आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मांगी थी. अदालत ने 8 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की.” 24 साल की सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके सहयोगियों को राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया.
सोनम ने कबूल किया अपना गुनाह
सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की मौत में अपनी भूमिका को स्वीकार करते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया. मेघालय पुलिस ने जब उसके प्रेमी राज कुशवाहा से उसका आमना-सामना कराकर उससे पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस ने जब सोनम और राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया, तो खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट और अन्य सबूत सामने रखे गए थे. पुलिस ने इन सबूतों के बारे में जब सोनम से सवाल किया, तो वह मौन हो गई. लेकिन इसके बाद सोनम ने सभी सबूतों को देखते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया. सोनम ने कबूल कर लिया कि उसने तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारा था.
पुलिस जांच में अभी तक क्या आया सामने?
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि मेघालय से सोनम लगातार अपने प्रेमी राज को अपने लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी देती रही। वह बताती रही कि अब ये लोग कहां पहुंचे हैं और आगे क्या करने जा रहे हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि शादी के बाद ही सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारने का प्लान बना लिया था. प्लान के अनुसार यह सब कुछ किया गया.
पुलिस ने यह भी बताया कि सोनम ने अपनी सास को भी झूठ बोला था कि उसने अपरा एकादशी का व्रत रखा था, जबकि होटल से यह जानकारी मिली कि उसने खाना खाया था. यही नहीं, पुलिस को मेघालय रेलवे स्टेशन से हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार भी मिला था. सोनम ने इस मामले में पुलिस जांच को भटकाने की पूरी कोशिश की. उसने राजा रघुवंशी के फोन से एक सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर की थी, जिसे उसने कैप्शन दिया था ‘सात जन्मों का साथ’. हालांकि जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो सोनम ने सब सच उगल दिया.
Source link
Breaking news, abp News, Meghalaya, SOnam Raghuvanshi, Shillong, Raja Raguvanshi, Raja Raghuvanshi Murder,ब्रेकिंग न्यूज, एबीपी न्यूज, मेघालय, सोनाम रघुवंशी, शिलांग, राजा रघुवंशी, राजा रघुवंशी मर्डर