सोनम रघुवंशी को मेघालय लेकर जा रही पुलिस, गाड़ी में ही हिंदी-अंग्रेजी में हो रहे सवाल, लेकिन….’ | Top Updates
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी के मर्डर केस में अभी तक कई मोड़ आ चुके हैं. मेघालय पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वह सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है. सोनम सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी. मेघालय पुलिस सोनम से हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में सवाल कर रही है, लेकिन जवाब के नाम पर अभी तक कुछ खास हासिल नहीं हो सका है.
मेघालय पुलिस की एक टीम सोमवार शाम गाजीपुर पहुंची, जहां राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी उसकी पत्नी सोनम ने सरेंडर कर दिया था. उसे गाजीपुर जिले के नंदगंज पुलिस ने हिरासत में लिया था. इसके बाद सोनम को ट्रांजिट रिमांड की अनुमति के लिए रात में गाजीपुर की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया.
सवालों का जवाब नहीं दे रही है सोनम
सोनम को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है. मेघालय पुलिस उसे लेकर शिलॉन्ग के लिए निकल चुकी है. अदालती कार्यवाही देर रात तक जारी रही. सोनम जिस गाड़ी में बैठी है, उसमें उसके अलावा चार पुलिस अधिकारी भी बैठे हैं. सोनम से हिंदी और इंग्लिश में सवाल पूछे जा रहे हैं, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रही है.
सोनम की फ्लीट को कई थानों की पुलिस ने दी सुरक्षा
सोनम को बहुत ही सुरक्षित तरीके से गाजीपुर से ले जाया गया. सोनम की फ्लीट को लगभग छह थानों की फोर्स एक के बाद एक करके सुरक्षा देती नजर आई. सोनम को मेघालय पुलिस रात करीब 1 बजे बक्सर लेकर पहुंची, यहां थाने पर कुछ देर रुका गया. पुलिस ने बक्सर में सोनम से कई सवाल किए, लेकिन उसने कुछ जवाब नहीं दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या हुआ खुलासा
राजा रघुवंशी के सिर पर किसी धारदार चीज से दो बार प्रहार किया गया था. सोमवार को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई. पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि राजा का शव खाई से बाहर निकालने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने उसके सिर पर दो कट के निशान देखे.
Source link
Breaking news,abp News,Raja Raghuvanshi,MADHYA PRADESH,Meghalaya,SOnam Raghuvanshi, Sonam Raja Raghuvanshi, Sonam Raja Raghuvanshi case update, Sonam Raghuvanshi Meghalaya Police, Meghalaya Police, Meghalaya Police Raja murder case, Raj Kushwaha Sonam Raghuvanshi