संसद मस्जिद विवाद: ‘निजी जायदाद के रूप में किया जा रहा इस्तेमाल’, इस मुस्लिम नेता ने ओम बिरला से कर दी बड़ी मांग
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर संसद भवन मस्जिद के इमाम और समाजवादी पार्टी के सांसद मुहिबुल्लाह नदवी को हटाने की मांग की है.
जमाल सिद्दीकी ने ओम बिरला से पत्र के जरिए मांग की है कि मेरी जानकारी के अनुसार, यह पद भारत के संविधान के अनुच्छेद 102(1)(a) के तहत लाभ का पद माना जा सकता है, क्योंकि यह दिल्ली सरकार के अधीन एक वैधानिक निकाय की ओर से वित्तपोषित है और संसद (अयोग्यता निवारण) अधिनियम, 1959 के तहत छूट प्राप्त नहीं है.
अयोग्यता की प्रक्रिया शुरू करने की मांग
जमाल सिद्दीकी ने कहा कि जैसा कि संविधान और संसदीय नियमों में स्पष्ट है, कोई सांसद ऐसा पद धारण नहीं कर सकता, जो अयोग्यता का आधार बनता हो. इसलिए, मैं आपसे नम्र अनुरोध कि यह पद लाभ का पद पाया जाता है तो संविधान और लोकसभा नियमों के अनुसार उचित कार्रवाई, जैसे अयोग्यता की प्रक्रिया शुरू करें.
मस्जिद को निजी जायदाद के रूप में कर रहे इस्तेमाल
उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता से मांग की है कि सपा सांसद मुलिबुल्लाह नदवी इस मस्जिद को अपने निजी जायदाद के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी की विचारधारा का प्रचार-प्रसार के लिए काम करते हैं, जो एक इमाम के रूप में नहीं कर सकते. आपसे अनुरोध है कि इमाम मुहिबुल्लाह नदवी को तत्काल प्रभाव से हटाकर किसी अच्छे व्यक्ति को दिल्ली वक्फ बोर्ड के तरफ से पार्लियामेंट मस्जिद में इमाम नियुक्त किया जाए.
सपा प्रमुख ने मस्जिद में ली थी बैठक
बता दें कि इस पूरे मामले की शुरूआत सपा सांसद धर्मेंद्र यादव की ओर से शेयर की गई एक तस्वीर के बाद हुई है. यह तस्वीर संसद मार्ग पर स्थित मस्जिद की है. इस मस्जिद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पार्टी सांसदों के साथ बैठक की थी. इस बैठक के बाद ही पूरा विवाद शुरू हुआ था. रामपुर से सपा सांसद मुलिबुल्लाह नदवी इसी मस्जिद के इमाम भी हैं. जमाल सिद्दीकी ने सपा सांसद डिंपल यादव के इसमें जाने का मुद्दा भी उठाया है.
ये भी पढ़ें:- मोहन भागवत ने की मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात, लिचिंग से लेकर मदरसों तक जानें किन मुद्दों पर हुई बात
Source link
BJP,Jamal Siddiqui,Rekha Gupta,Om Birla,Sansad Bhavan Mosque,Muhibullah Nadvi,SAMAJWADI PARTY,BJP Jamal Siddiqui,Jamal Siddiqui letter,delhi CM Rekha Gupta,Speaker Om Birla,Sansad Bhavan Mosque Imam,Jamal Siddiqui letter delhi CM,Jamal Siddiqui letter Om Birla,hindi news,सपा प्रमुख अखिलेश यादव,ससंद भवन मस्जिद,ससंद भवन मस्जिद विवाद,जमाल सिद्दीकी,जमाल सिद्दीकी न्यूज,जमाल सिद्दीकी पत्र,ओम बिरला,सीएम रेखा गुप्ता