‘वोटर आईडी से पाकिस्तानी चॉकलेट तक’, अमित शाह ने खोलकर रख दिया पहलगाम आतंकियों का पाक कनेक्शन
संसद के मानसून सत्र को सम्बोधित करते हुए मंगलवार (29 जुलाई, 2025) को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के बारे में सारी जानकारी दी. अमित शाह पुख्ता सबूतों के बारे में बताते हुए कहा, ‘हम बता सकते हैं कि तीनों पाकिस्तानी थे. तीनों आतंकवादियों में से 2 आतंकियो के पाकिस्तान के वोटर नंबर आज हमारे पास उपलब्ध हैं. जो राइफलें उनके पास थी, वो राइफलें भी हमारे पास उपलब्ध हैं.
अमित शाह ने कहा कि आतंकवादियों के पास जो चॉकलेटें मिली, वो चॉकलेट पाकिस्तान की बनाई हुई हैं. पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘ये कहते हैं कि वो पाकिस्तानी नहीं थे. इसका मतलब पूरी दुनिया के सामने इस देश का पूर्व गृहमंत्री पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहे हैं.’
पाकिस्तान पर हमला क्यों किया?
गृहमंत्री ने आगे कहा कि मारे गए आतंकवादी पाकिस्तानी नहीं थे, पी. चिदंबरम ऐसा बोलकर सवाल खड़ा कर रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला क्यों किया? पूरी दुनिया में जब हमारे सांसद गए थे तो स्वीकारा था कि पाकिस्तान ने हमला किया है और इस देश का पूर्व गृहमंत्री जो कांग्रेस पार्टी से आते हैं, वो कहते हैं कि क्या सबूत है. पाकिस्तान को बचाने का षड़यंत्र आज भारत की पूरी जनता जान रही है.
देश की सेना पर गर्व
अमित शाह ने इस बात पर जोर दिया, ‘ये हमारे देश की सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस, तीनों की साझा तौर पर बहुत बड़ी कामयाबी है. हमें इस पर गर्व होना चाहिए.’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मुझे अपेक्षा थी कि जब ये (विपक्ष) पहलगाम हमले के आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि विपक्ष इससे खुश नहीं हैं. यह किस तरह की राजनीति है?
Source link
AMIT SHAH,Operation Mahadev,Pakistan,MONSOON SESSION,OPERATION SINDOOR,amit shah in parliament,Operation Mahadev news,amit shah news,3 terrorists killed jammu kashmir,hindi news,today news,अमित शाह,ऑपरेशन महादेव,ऑपरेशन सिंदूर,संसद,मानसून सत्र, जम्मू कश्मीर,हिंदी न्यूज