‘राहुल गांधी के लिए GDP आंकड़े हैं करारा तमाचा’, भारत को डेड इकोनॉमी बताने पर बोले शिवराज सिंह चौहान
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार (30 अगस्त, 2025) अप्रैल-जून में भारत की अर्थव्यवस्था के उम्मीद से अधिक 7.8 प्रतिशत की दर से विकास करने को दर्शाने वाले नवीनतम आंकड़ों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए वास्तविकता का सबसे कड़ा तमाचा बताया, जिन्होंने हाल ही में भारत को ‘मृत अर्थव्यवस्था’ करार दिया था.
शुक्रवार (29 अगस्त, 2025) को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जो अमेरिका की ओर से टैरिफ शुल्क लगाए जाने से पहले की पांच तिमाहियों में सबसे अधिक थी.
भारत मृत नहीं, एक ‘दीर्घजीवी अर्थव्यवस्था’
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन के कारण हुई. जीडीपी आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने कहा, ‘जो लोग इसे ‘मृत अर्थव्यवस्था’ कहते हैं, उन्हें अब यह समझ लेना चाहिए कि भारत एक ‘दीर्घजीवी अर्थव्यवस्था’ है, जो एक विकसित और पूरी तरह से आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की राह पर है.’
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए, भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘कड़वा बोलने वाले, भ्रमित, निराश और खारिज किए गए राहुल गांधी के लिए, वही व्यक्ति जिसने भारत को ‘मृत अर्थव्यवस्था’ करार दिया था, जीडीपी के नवीनतम आंकड़े वास्तविकता का सबसे कड़ा तमाचा हैं.’
पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 7.8 प्रतिशत
मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 7.8 प्रतिशत दर्ज किया है, जो दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में अग्रणी है.’ उन्होंने दावा किया कि केवल एक चीज ‘मृत’ है, वो राहुल गांधी की विश्वसनीयता है.
मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि भारत न केवल विकास कर रहा है, बल्कि तिमाही दर तिमाही, विनाश की भविष्यवाणी करने वालों को गलत साबित कर रहा है. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक मानदंडों को फिर से लिख रही है और आंकड़े वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की विकास दर दर्शा रहे हैं.
जीवंत, फल-फूल रही देश की अर्थव्यवस्था
पूनावाला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘राहुल गांधी अर्थव्यवस्था को ‘मृत’ बता चुके हैं, लेकिन यह मृत नहीं, शक्तिशाली है. यह लय दर्शाती है कि तथाकथित ‘मृत अर्थव्यवस्था’ वास्तव में जीवंत, फल-फूल रही और बेहद मजबूत है.’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से की गई भारतीय अर्थव्यवस्था की आलोचना को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर सभी जानते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था ‘मृत’ है.
‘देश की आर्थिक, रक्षा और विदेश नीतियों को नष्ट कर रही सरकार’
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार ने देश की आर्थिक, रक्षा और विदेश नीतियों को नष्ट कर दिया, जिससे भारत रसातल में पहुंच गया है. राहुल गांधी ने पिछले महीने ट्रंप की ओर से भारत को ‘मृत अर्थव्यवस्था’ कहे जाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा था.
ये भी पढ़ें:- ट्रंप के टैरिफ पर भारत का सख्त रुख, पीयूष गोयल बोले- ‘न झुकेंगे, न कमजोर दिखेंगे, नए बाजार तलाशेंगे’
Source link
BJP,CONGRESS,RAHUL GANDHI,GDP,Indian Economy,Shivraj SINGH CHAUHAN,BJP attacked Congress,indian economy rate,indian economy latest data,rahul gandhi news,amit malviya,shehzad poonawalla,hindi news,भाजपा,कांग्रेस,राहुल गांधी,भारतीय अर्थव्यवस्था,हिंदी न्यूज,जीडीपी,शिवराज सिंह चौहान,अमित मालवीय