राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में आज शामिल होंगे अखिलेश यादव, छपरा पहुंचे सपा अध्यक्ष; रोहिणी आचार्य भी मौजूद
Vote Adhikar Yatra: वोटर अधिकार यात्रा के 14वें दिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार (30 अगस्त) को छपरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की. वो वोटर अधिकार यात्रा में हिस्सा लेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव की बहन और राजद नेता रोहिणी आचार्य भी इस यात्रा में शामिल होने के लिए छपरा पहुंच गई हैं.
वोटर अधिकार यात्रा इससे पहले शुक्रवार को सिवान के बबुनिया मोड़ पर पहुंची, जहां लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संयुक्त रूप से केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में किसी भी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे. उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग पर सीधे सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि लोकतंत्र के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. उन्होंने कहा कि जनता की ताकत सबसे बड़ी है और जब जनता जागरूक होती है, तो कोई ताकत उनके हक को नहीं छीन सकती है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वोट के अधिकार की रक्षा के लिए सतर्क और एकजुट रहें.
तेजस्वी यादव ने सरकार को बताया ‘नकलची’
इस मौके पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार जनता से किए गए वादों की सिर्फ “नकल” करती है, लेकिन उन्हें लागू करने में पूरी तरह विफल रही है. तेजस्वी ने खासतौर पर युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और कहा कि रोजगार देने का वादा आज भी अधूरा है.
युवाओं से बदलाव की लड़ाई में जुड़ने की अपील
तेजस्वी यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि वे बदलाव की इस लड़ाई में आगे आएं और एक ऐसी सरकार बनाने में सहयोग करें जो जनता के हक की आवाज उठाए और बेहतर भविष्य की गारंटी दे. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मंच से संयुक्त रूप से भरोसा दिलाया कि अगर जनता साथ देती है, तो न केवल वोट चोरी को रोका जाएगा, बल्कि एक ऐसी सरकार बनाई जाएगी जो हर वर्ग की आवाज सुनेगी और युवाओं को अवसरों से भरा भविष्य देगी.
Source link
Breaking news,abp News,Akhilesh Yadav,Akhilesh yadav, Akhilesh Yadav Chapra, Voter Rights Yatra, Rahul Gandhi, Tejashwi Yadav, Rohini Acharya, Bihar Politics, Chapra Yatra 2025,अखिलेश यादव छपरा, वोटर अधिकार यात्रा, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्य, बिहार राजनीति, छपरा यात्रा 2025