‘राजा मेरे करीब आ रहा है…’, सोनम ने चैट में राज को लिखा और फिर बनाया कत्ल का प्लान, बड़े खुलासे
Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे सोनम रघुवंशी की भूमिका को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, सोनम ने शादी के केवल तीन दिन बाद ही अपने पति राजा की हत्या की प्लानिंग कर ली थी. यह खुलासा सोनम और राज कुशवाहा की मोबाइल चैट्स से हुआ है.
जांच एजेंसियों को मिली चैट्स के मुताबिक, शादी के तीसरे ही दिन सोनम ने राज कुशवाहा से राजा को खत्म करने की बात की थी. बातचीत में सोनम ने यह भी जाहिर किया कि उसे अपने पति राजा का करीब आना बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था.
सोनम ने राज कुशवाहा के साथ चैट में क्या लिखा?
सोनम ने राज कुशवाहा के साथ चैट में लिखा था कि उसका पति राजा उसके करीब आ रहा है, जो उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं है. शादी से पहले ही सोनम ने राजा से दूरी बना ली थी. जांच में सामने आया है कि सोनम ने राज कुशवाहा के साथ मिलकर मेघालय जाने और वहीं पर राजा को खत्म करने का प्लान तैयार किया था. पूरा हनीमून ट्रिप दरअसल एक सोची-समझी योजना का हिस्सा था.
11 मई को इंदौर में हुई थी सोनम और राजा की शादी
सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे, लेकिन 23 मई को अचानक दोनों लापता हो गए.
2 जून को खाई में मिला राजा रघुवंशी का शव
इसके बाद, 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक गहरी खाई में मिला. शव के पास एक झरना था, और पोस्टमार्टम में साफ हुआ कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी.
सोनम के गाजीपुर पहुंचने का रास्ता एक पहेली
सोनम के गाजीपुर पहुंचने का रास्ता अभी तक पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है. वह एक ढाबे पर मिली थी, जो चौबेपुर के कैथी स्थित टोल प्लाजा के पास है. यह टोल प्लाजा वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर पड़ता है और यहां CCTV कैमरे लगे हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अब इन कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि सोनम किस वाहन से पहुंची और उसे वहां तक कौन छोड़ गया. गाजीपुर शहर और उसके बाहरी इलाकों में भी CCTV की जांच जारी है. मेघालय पुलिस के मुताबिक, यह मामला अब पूरी तरह हत्या की पूर्व नियोजित साजिश की ओर इशारा कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
Source link
Breaking news, abp News, Raja Raghuwanshi murder case, Meghalaya Police, sonam raghuwanshi, raj kushwaha, sonam raghuwanshi whatsapp chat,ब्रेकिंग न्यूज़, एबीपी न्यूज़, राजा रघुवंशी हत्याकांड, मेघालय पुलिस, सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, सोनम रघुवंशी व्हाट्सएप चैट