‘ये सिंदूर नहीं बारूद है’… सरहद से पीएम मोदी ने पढ़ी वो कविता, जो सीधे शहबाज शरीफ के सीने में चुभेगी
PM Modi On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को हुए एक महीना हो चुका है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार (22 मई, 2025) को एक जनसभा को संबोधित किया और एक कविता के माध्यम से पाकिस्तान को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ये सिंदूर नहीं बारूद है.
पीएम मोदी ने कविता पढ़ते हुए कहा-
जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है.
जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब जुटाया है.
जो सोचते थे भारत चुप रहेगा, वो आज घरों में दुबके पड़े हैं.
जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं.
ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है.
ये ऑपरेशन सिंदूर है.
ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समस्त भारत का रौद्र रूप है.
ये भारत का नया स्वरूप है.
पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार.
आतंक का फन कुचलने की यही नीति है, यही रीति है.
यही भारत है, ये नया भारत है.
‘सिंदूर जब बारूद बन जाता है…’
प्रधानमंत्री ने कहा, “पाकिस्तान एक चीज भूल गया मां भारती का सेवक मोदी अब खड़ा है. मोदी का लहू का गर्म होता है. मोदी के रगों में गर्म सिंदूर बह रहा है. दुनिया ने देख लिया जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है? मोदी का दिमाग ठंडा है और ठंडा ही रहता है लेकिन मोदी का लहू गर्म है. अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है. भारत ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. ये कीमत पाकिस्तान की सेना चुकाएगी और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी.”
‘रहीमयार खान एयरबेस आईसीयू में पड़ा है’
पीएम मोदी ने कहा, “पाकिस्तान ने बीकानेर के एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन वो इस एयरबेस को रत्ती भर भी नुकसान नहीं पहुंचा पाए. वहीं, यहां से कुछ ही दूर सीमापार पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस है. पता नहीं कब खुलेगा, आईसीयू में पड़ा है. भारतीय सेना के अचूक प्रहार ने इस एयरबेस को तहस-नहस कर दिया है.”
Source link
Breaking news, abp News, NARENDRA MODI, Pahalgam Terror Attack, PM Modi,Pakistan, Shehbaz Sharif, PM Modi Reads Poem, Operation Sindoor,ब्रेकिंग न्यूज़, एबीपी न्यूज़, नरेंद्र मोदी, पहलगाम आतंकी हमला, पीएम मोदी, पाकिस्तान, शहबाज शरीफ, पीएम मोदी ने पढ़ी कविता, ऑपरेशन सिंदूर