यूसुफ पठान आउट, अभिषेक बनर्जी इन… ऑपरेशन सिंदूर पर ऑल पार्टी डेलीगेशन के लिए ममता बनर्जी ने अब कहा- Yes
TMC On All Party Delegation: ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए बनाए गए ऑल पार्टी डेलिगेशन को लेकर राजनीति चरम पर है. मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पलटी मारी है. अब पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. सरकार ने यूसुफ पठान को इसमें शामिल किया गया था.
पार्टी ने कहा, “ऐसे समय में जब दुनिया को आतंकवाद के बढ़ते खतरे का सामना करने के लिए एकजुट होना चाहिए, अभिषेक बनर्जी का शामिल होना विश्वास और स्पष्टता दोनों लाता है. उनकी उपस्थिति न केवल आतंकवाद के खिलाफ बंगाल के रुख को दर्शाएगी, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की सामूहिक आवाज को भी मजबूत करेगी.” वह पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान की जगह लेंगे, जिन्हें जेडीयू के संजय कुमार झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाया गया था. पठान ने प्रतिनिधिमंडल से बाहर होने का विकल्प चुना था, हालांकि उन्होंने कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की.
टीएमसी ने जताई थी आपत्ति
टीएमसी ने केंद्र की ओर से पार्टी नेतृत्व से परामर्श किए बिना इस कार्यक्रम के लिए पार्टी प्रतिनिधि चुनने पर आपत्ति जताई थी. सरकार के इस कदम से नाराज ममता बनर्जी ने बीते दिन सोमवार (19 मई, 2025) को प्रतिनिधिमंडल से हटने की धमकी दी थी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर सरकार उनसे संपर्क करती है तो वह इस पर विचार करेंगी.
केंद्र सरकार ने की ममता बनर्जी से बात
सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को शांत करने के लिए उनसे बात की और तृणमूल के प्रतिनिधि के लिए उनका सुझाव मांगा. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने भतीजे के नाम की सिफारिश की और रिजिजू से कहा कि प्रतिनिधि पर फैसला करने से पहले उन्हें उनसे सलाह लेनी चाहिए थी.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को BJP नेता ने बताया ‘मीर जाफर’, कहा- ‘मिलेगा निशान-ए-पाकिस्तान’
Source link
Breaking news, abp News, Abhishek Banerjee, All Party Delegation, MAMATA BANERJEE, TMC, Yusuf Pathan, All Party Delegation Update,Breaking news, abp News, Abhishek Banerjee, All Party Delegation, MAMATA BANERJEE, TMC, Yusuf Pathan, All Party Delegation Update