मेड-इन-इंडिया जेट इंजन से सुदर्शन चक्र तक… राजनाथ सिंह ने बताया सेना को अपग्रेड करने का रोडमैप
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार (30 अगस्त, 2025) को भारत सरकार के सैन्य आधुनिकीकरण योजनाओं की घोषणा की. एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में भारत की सेनाएं विदेशों से होने वाली आपूर्ति पर निर्भर नहीं रह सकती है.
उन्होंने कहा, ‘सरकार अगले 10 सालों में प्रस्तावित सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टम के तहत देश की सभी महत्वपूर्ण इंस्टॉलेशन्स को पूरी तरह से हवाई सुरक्षा उपलब्ध कराएगी.’ पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘यह डिफेंस सिस्टम आक्रामक और रक्षात्मक, दोनों तरह का होगा, ताकि किसी भी सुरक्षा खतरे का प्रभावी ढंग से सामना किया जा सके.’
भारत एक ताकतवर स्वदेशी एयरो-इंजन को करेगा विकसित- राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में राफे एमफिब्र प्राइवेट लिमिटेड (Raphe mPhibr Pvt Ltd) की एक प्राइवेट एयरो इंजन टेस्ट फेसिलिटी का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने कहा, ‘इस कंपनी के रक्षा उपकरण और इंजन-टेस्टिंग फेसिलिटी आत्मनिर्भर भारत के मजबूत उदाहरण है.
उन्होंने कहा, ‘भारत एक ताकतवर स्वदेशी एयरो-इंजन को विकसित करेगा. इस प्रोजेक्ट के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं और जल्द ही इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, सुदर्शन चक्र पर बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उसे भारत के भविष्य की सुरक्षा के लिए एक गेम-चेंजर करार दिया.
आधुनिक युद्ध में ड्रोन तकनीक बेहद अहम, युद्ध नीति में शामिल करना जरूरी- राजनाथ
पीटीआई के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मौजूदा समय में ड्रोन आधुनिक युद्ध रणनीति का एक बेहद अहम हिस्सा बन चुके हैं. इन्हें भारत की युद्ध नीति में भी शामिल करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर जब हम विमान शब्द सुनते हैं तो हमारे दिमाग में तेजस, राफेल और फाइटर जेट्स की तस्वीर आ जाती है. यह पूरी तरह से स्वाभाविक भी है, क्योंकि ये सभी लड़ाकू विमान हैं. हालांकि, आज के बदलते दौर में ड्रोन एक महत्वपूर्ण ताकत के रूप में उभर कर सामने आया है.’
यह भी पढ़ेंः SCO समिट में क्या होगा PM मोदी का एजेंडा? जिनपिंग-पुतिन के साथ ट्रंप को लेकर बना सकते हैं प्लान
Source link
Defence Minister, RAJNATH SINGH, NOIDA, Sudarshan Chakra, Indian Army, made in india jet engine, sudarshan chakra air defence system, indian army technical upgradation, drone technology in indian army, aero engine, aatmanirbhar bharat,रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह, नोएडा, सुदर्शन चक्र, भारतीय सेना, भारत में निर्मित जेट इंजन, सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टम, भारतीय सेना का तकनीकी विकास, भारतीय सेना में ड्रोन तकनीक, एयरो इंजन, आत्मनिर्भर भारत