‘मुर्खों को मुहावरा समझ नहीं आता…’, अमित शाह पर विवादित बयान देने के बाद महुआ मोइत्रा ने यूं दी सफाई
तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं. दरअसल, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब इस मामले में टीएमसी नेता ने सफाई दी है.
महुआ मोइत्रा ने सफाई में क्या कहा?
महुआ मोइत्रा ने सफाई देते हुए कहा कि यह महज एक कहावत (मुहावरा) है और उनके शब्दों को गलत समझा गया. उन्होंने कहा, “Idiots don’t understand idioms” यानी “मूर्ख लोग मुहावरों को नहीं समझते.” उन्होंने आगे कहा, “2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद विदेशी मीडिया ने लिखा कि यह नतीजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक झटका है. सबने कहा था कि अब ‘heads will roll’ इसका मतलब यह नहीं था कि किसी का सचमुच सिर काटा जाएगा, बल्कि इसका अर्थ जवाबदेही तय करना होता है.”
Hello @RaipurPoliceCG this one’s for you. Be careful with filing fake cases. Courts see through them & then heads will roll. pic.twitter.com/ibLjPD5bGl
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) August 31, 2025
उन्होंने आगे कहा, “इसी तरह बंगाली भाषा में इसका मतलब है कि इतनी शर्मिंदगी हुई कि खुद ही सिर झुका लेना पड़ा. यानी जवाबदेही स्वीकार करना. यह केवल एक मुहावरा है.”
महुआ मोइत्रा ने दिया था ये बयान
महुआ मोइत्रा ने अपने पहले के बयान में कहा था, “अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए क्योंकि वह अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ रोकने में नाकाम रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “वे (अमित शाह) सिर्फ घुसपैठियों की बात कर रहे हैं. भारतीय सीमा की सुरक्षा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि घुसपैठ हो रही है जिस वजह से डेमोग्राफी चेंज हो रही है तो उस समय आगे की लाइन में बैठकर गृह मंत्री ताली बजा रहे थे और हंस रहे थे. भारतीय सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है.”
ये भी पढ़ें-
Source link
Mahua Moitra, AMIT SHAH, TMC, Chhattisgarh, Mahua Moitra Amit Shah comment, Case filed against Mahua Moitra Chhattisgarh, TMC MP Mahua Moitra controversy, Mahua Moitra clarification statement, Amit Shah beheading remark, FIR against Mahua Moitra, Lok Sabha MP Mahua Moitra row,महुआ मोइत्रा विवादित बयान, महुआ मोइत्रा अमित शाह टिप्पणी, छत्तीसगढ़ में महुआ मोइत्रा पर केस, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा विवाद, महुआ मोइत्रा ने दी सफाई, अमित शाह सिर काटने वाला बयान, महुआ मोइत्रा पर FIR, लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा, महुआ मोइत्रा ट्विटर वीडियो, बंगाली मुहावरा लज्जाय माथा कटा जावा