मानसून सत्र: ‘इंडी गठबंधन ने लोकतंत्र को हुल्लड़, हंगामा और हुड़दंग तंत्र में बदला’, बोले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार (23 जुलाई, 2025) को भी एसआईआर समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा. विपक्षी दलों के हंगामे पर केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा. उन्होंने विपक्ष पर सदन में चर्चा से दूर भागने का आरोप लगाया और कहा कि इंडी गठबंधन ने लोकतंत्र को हुल्लड़, हंगामा और हुड़दंग तंत्र में बदल दिया है.
सदन में विपक्ष के हंगामे को लेकर बोले शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार (23 जुलाई, 2025) को मीडिया से बात करते हुए कहा, “इंडी गठबंधन ने लोकतंत्र को हुल्लड़, हंगामा और हुड़दंग तंत्र में बदल दिया है. ‘इंडी ब्लॉक’ अब ‘हुल्लड़ ब्लॉक’ बन गया है. लोकतंत्र को ‘शोरतंत्र’ में बदल रहे हैं. संसद के बाहर वे कहते हैं कि चर्चा होनी चाहिए, लेकिन वे सदन में बहस से भाग रहे हैं. वे पाखंड कर रहे हैं और चर्चा से भाग रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “मैंने कल हाथ जोड़कर विपक्ष से प्रार्थना की थी कि चर्चा होने दें. किसानों और गरीबों से संबंधित 11 प्रश्न थे, लेकिन विपक्ष भाग गया. पूरा देश और किसान भाई-बहन विपक्ष का ये दोहरा चरित्र देख रहे हैं. मैं किसानों और जनता से इंडी ब्लॉक के इस दोहरे मापदंड को देखने की अपील करता हूं.”
सत्तारूढ़ भाजपा और सहयोगी दल के नेताओं ने क्या कहा?
वहीं, भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “विपक्ष सदन को चलने नहीं दे रहा है. सदन के बाहर वे केवल आरोप लगा रहे हैं कि राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है.” जबकि शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने भी विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “विपक्ष को जनता से जुड़े मुद्दे संसद में उठाने चाहिए, सड़कों पर नहीं.”
इनके साथ भाजपा सांसद लहर सिंह सिरोया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “इस शोरगुल में हमें समझ ही नहीं आ रहा कि संसद क्यों नहीं चल रही है. संसद का चलना ही विपक्ष के लिए अच्छा होता है.”
लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को दी चेतावनी
इससे पहले, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार (23 जुलाई, 2025) को सदन में विपक्ष के हंगामे को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने विपक्षी सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा, “आप संसद में भी सड़क जैसा व्यवहार कर रहे हैं.” इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में तख्तियां दिखाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
यह भी पढ़ेंः बिहार SIR, पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए अड़ा रहा विपक्ष, नहीं चल पाई संसद; कल तक स्थगित
Source link
MONSOON SESSION, LOK SABHA, CONGRESS, Shivraj Singh Chouhan, OM BIRLA, lok sabha speaker om birla, parliament monsoon session, union agriculture minister shivraj singh chouhan, democracy in india, bjp, congress, shivsena, bjp mp jagdambika pal, shivsena mp,मानसून सत्र, लोकसभा, कांग्रेस, शिवराज सिंह चौहान, ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, संसद मानसून सत्र, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भारत में लोकतंत्र, भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना, राज्यसभा, बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल, शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा