‘भारत अब बस छोड़ता नहीं, ड्राइव करता है’, पीएम मोदी ने UPA सरकार पर कसा तंज
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (23 अगस्त, 2025) को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2014 के बाद से भारत ने कोई भी मौका नहीं छोड़ा है. पीएम ने दावा किया कि पिछली कांग्रेस सरकार चुनाव से आगे नहीं देखा पाती थी, इसलिए देश में तकनीक और उद्योग के विकास के अवसरों को छोड़ देती थी.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने देश के लोगों को वोट बैंक की राजनीति में उलझाए रखा. एक मुहावरे का प्रयोग करते हुए उन्होंने कहा कि अक्सर लोग कहते हैं, ‘बस छूट गई’, यानी हमने किसी अवसर को गंवा दिया. हमारे देश में पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान तकनीक और उद्योग के अवसर को हमने ऐसे ही पीछे छोड़ दिया.’
पीएम मोदी ने 2जी घोटाले का किया जिक्र
पीएम ने आगे कहा, ‘मैं आज यहां किसी की आलोचना करने नहीं आया हूं, लेकिन लोकतंत्र में कभी-कभी तुलना करने से सच्चाई साफ पता चल जाती है. पहले की सरकार चुनाव के आगे नहीं बढ़ी. उनका मानना था कि अत्याधुनिक तकनीक बनाना विकसित देशों का काम है. जब भी हमें किसी चीज की जरूरत होती, हम उसे आयात कर लेते थे और यही कारण है कि हमारा देश सालों तक अन्य देशों से पीछे रह गया.’
2जी घोटाले को लेकर यूपीए पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश हमेशा विदेशी कंपनियों पर निर्भर रहा, जिसका मैं कुछ उदाहरण देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि जब दुनियाभर में इंटरनेट का युग शुरू हुआ तो हमारी सरकार चूक गई. फिर जब 2जी का युग आया, उस दौरान क्या-क्या हुआ, हम सबने देखा और हम फिर से चूक गए.
2014 के बाद से बदली देश की अर्थव्यवस्था
पीएम ने कहा कि 2जी, 3जी और यहां तक की 4जी सुविधा के लिए हम विदेशी कंपनियों पर निर्भर रहे और ऐसा कब तक चलता रहा? इसलिए 2014 के बाद भारत ने अपना नजरिया बदला. भारत ने तय किया कि अब हम कोई भी बस नहीं छोड़ेंगे, बल्कि अब हम ड्राइविंग सीट पर बैठेंगे और आगे बढ़ेंगे.
कोविड-19 का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महामारी के झटकों के बावजूद भारत मजबूत स्थिति को बनाए रखने में कामयाब रहा. कोविड-19 महामारी के बाद भी हमारा फाइनेंसियल घाटा 4.4% तक कम होने का अनुमान है. देश की अर्थव्यवस्था में सराहनीय सुधार हुआ है.
ये भी पढ़ें:- भवानीपुर में ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ा रहे शुभेंदु अधिकारी, TMC कर रही नंदीग्राम में खेला करने की तैयारी
Source link
CONGRESS,PM modi,BJP,INDIA,PM modi attack congress,PM modi news,narendra modi,today news,hindi news,पीएम मोदी,पीएम मोदी न्यूज,बीजेपी,भाजपा,कांग्रेस,हिंदी न्यूज