भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार, जानें अब आगे क्या होगा
Nehal Modi Arrested: पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले में भगोड़ा घोषित नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. अमेरिका के अधिकारियों ने भारत सरकार को जानकारी दी है कि भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी को शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया. ये गिरफ्तारी भारत की दो बड़ी एजेंसियों ED और CBI की तरफ से की गई एक्स्ट्राडिशन रिक्वेस्ट के आधार पर हुई है.
काले धन को सफेद करने में निभाई थी अहम भूमिका
नेहाल मोदी भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक पंजाब नेशनल बैंक स्कैम में वांटेड है. जांच में सामने आया है कि उसने अपने भाई नीरव मोदी के लिए काले धन को सफेद करने और छुपाने में अहम भूमिका निभाई थी. ED और CBI की जांच में ये भी पाया गया है कि नेहाल मोदी ने कई शेल कंपनियों के जरिए बड़ी रकम को विदेशों में इधर-उधर किया. उसका मकसद था धोखाधड़ी से कमाई गई रकम को ट्रैक से बाहर रखना.
प्रत्यर्पण पर अगली सुनवाई 17 जुलाई को
नेहाल मोदी की एक्स्ट्राडिशन सुनवाई की अगली तारीख 17 जुलाई 2025 तय हुई है. उस दिन अमेरिका की कोर्ट में स्टेटस कॉन्फ्रेंस होगी. उम्मीद है कि नेहाल मोदी उस दिन जमानत की अर्जी भी देगा, लेकिन अमेरिकी सरकारी वकील इसका विरोध करेंगे. भारत सरकार की कोशिश है कि नेहाल मोदी को जल्द से जल्द भारत लाया जाए, ताकि उस पर देश के कानून के तहत मुकदमा चलाया जा सके.
Source link
Breaking news,abp News,Nirav Modi,PNB Bank,SCAM,nehal modi, nehal modi arrested, nirav modi brother nehal modi, nehal modi arrested in the usa, extradition request, cbi, ed, Business News in Hindi,,नीरव मोदी, नेहाल मोदी, अमेरिका, नेहाल मोदी गिरफ्तार, सीबीआई, ईडी, प्रत्यर्पण,