भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के मौके पर प्रधानमंत्री ने दी देश को शुभकामनाएं, कहा
Bhagwan Jagannath Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए लाखों श्रद्धालु पुरी पहुंचे हैं. ओडिशा सरकार ने रथ यात्रा के लिए काफी तैयारी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उनकी तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की गई है. पीएम ने कहा कि सभी की सुख और समृद्धि की कामना करता हूं.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ”भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं. श्रद्धा और भक्ति का यह पावन उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही कामना है. जय जगन्नाथ!”
रथ यात्रा में शामिल होने पुरी पहुंचे लाखों लोग
पीटीआई की एक खबर के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार शाम तक करीब एक लाख लोग पुरी पहुंच चुके थे और शुक्रवार सुबह यह संख्या कई गुना बढ़ गई. उन्होंने बताया कि देशभर और विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के इस रथ यात्रा में भाग लेने की उम्मीद है. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के प्रमुख प्रशासक अरबिंद पाधी ने कहा, ‘‘महाप्रभु (भगवान जगन्नाथ) की कृपा से हम शुक्रवार को रथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमें सेवादारों से पूरा समर्थन और सहयोग मिल रहा है. इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.’’
पुरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शहर में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है, जिनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की आठ टुकड़ियां भी शामिल हैं. ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाई बी खुरानिया ने कहा कि पहली बार पूरे महोत्सव पर करीबी नजर रखने के लिए पुरी में एक एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र खोला गया है.
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं। श्रद्धा और भक्ति का यह पावन उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही कामना है। जय जगन्नाथ! pic.twitter.com/vj8K6a0XKM
— Narendra Modi (@narendramodi) June 27, 2025
Source link
Breaking news,abp News,NARENDRA MODI,PM Modi,Bhagwan Jagannath Rath Yatra,प्रधानमंत्री मोदी