‘बेंगलुरु भगदड़ के जिम्मेदारों की होगी गिरफ्तारी’, बोले CM सिद्धारमैया, पुलिस कमिश्नर से लेकर थाना इंचार्ज तक सस्पेंड
RCB Victory Parade Stampede: आरसीबी विक्ट्री परेड के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने बड़ा एक्शन लिया है. कई पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ क्रिकेट स्टेडियम प्रभारी तक पर गाज गिरी है.
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर, स्टेशन हाउस मास्टर, स्टेशन हाउस ऑफिसर, एसीपी, सेंट्रल डिवीजन डीसीपी, क्रिकेट स्टेडियम प्रभारी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.”
‘भगदड़ के लिए जिम्मेदार लोगों की तुरंत हो गिरफ्तारी’
उन्होंने आगे कहा, “हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस माइकल डी’कुन्हा की अध्यक्षता में हमने एक सदस्यीय आयोग गठित किया है. आरसीबी, इवेंट मैनेजर डीएनए, केएससीए, जिन्होंने उनका प्रतिनिधित्व किया था, हमने उन्हें गिरफ्तार करने का निर्णय लिया है.” सीएम सिद्दारमैया ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में कल की घटना पर विस्तार से चर्चा की गई. हमने 30 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है. साथ ही राज्य के डीजीपी और आईजीपी को निर्देश दिया है कि आरसीबी के प्रतिनिधि और केएससीए का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
सीआईडी को सौंपी गई मामले की जांच
कर्नाटक सरकार ने हाई कोर्ट को बताया कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने मची भगदड़ की जांच आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दी गई है. गहन और स्वतंत्र जांच कराने के लिए सीआईडी के अंतर्गत एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा. सरकार ने अदालत को एक स्थिति रिपोर्ट सौंपी, जिसमें पुष्टि की गई कि भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत कब्बन पार्क पुलिस थाने में एक प्राथमिकी (अपराध संख्या 123/2025) दर्ज की गई है, जिसमें धारा 105, 125 (1) (2), 132, 121/1 और 3 (5) के साथ पठित धारा 190 शामिल है. इसमें कहा गया है कि मामला अब औपचारिक रूप से सीआईडी को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन! RCB, इवेंट ऑर्गनाइजर्स और KCA के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Source link
Breaking news, abp News, Bengaluru, Chinnaswamy Stadium Stampede, Karnataka, RCB Victory Parade Stampede, Siddaramaiah, Chinnaswamy Stadium Stampede Case,ब्रेकिंग न्यूज, एबीपी न्यूज, बेंगलुरु, चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़, कर्नाटक, आरसीबी विजय परेड में भगदड़, सिद्धारमैया, चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मामला