बिहार से ही होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? जेपी नड्डा ने रामनाथ ठाकुर के घर जाकर की मुलाकात; अटकलों का बाजार गर्म
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अगले उपराष्ट्रपति को लेकर पूरे देश में संभावित चेहरों पर चर्चाएं शुरू हो गई है. बीते दो दिनों में कई ऐसे समीकरण बने हैं जिससे ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगला उपराष्ट्रपति बिहार का ही हो सकता है. तमाम राजनीतिक बयानबाजी के बीच दिल्ली में बुधवार (23 जुलाई 2025) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के उनके घर जाकर मुलाकात की.
उपराष्ट्रपति के लिए NDA का चेहरा हो सकते हैं रामनाथ ठाकुर
रामनाथ ठाकुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं. जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात की टाइमिंग काफी अहम मानी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक उपराष्ट्रपति पद के लिए संभावित उम्मीदवार रामनाथ ठाकुर भी बताए जा रहे हैं. इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
कर्पूरी ठाकुर की विरासत को लेकर रामनाथ ठाकुर की बिहार समेत पूरे देश में एक मजबूत सामाजिक पहचान है. रामनाथ ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी भी माना जाता है. पिछले साल केंद्र सरकार ने उनके पिता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया था.
हरिवंश नारायण के नाम पर भी चर्चा तेज
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के 24 घंटे के भीतर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी. उपराष्ट्रपति के संभावित चेहरों में उनका नाम भी आगे है. अप्रैल 2014 में जेडीयू ने उन्हें बिहार से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित किया. इसके बाद वे 9 अगस्त 2018 को और फिर सितंबर 2020 को राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए पहली बार निर्वाचित हुए.
ECI ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी शुरू की
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने के दो दिन बाद बुधवार को कहा कि उसने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चुनाव आयोग ने संसद के दोनों सदनों के सांसदों के निर्वाचक मंडल का गठन शुरू कर दिया है. निर्वाचित और मनोनीत दोनों सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं. ECI ने कहा कि तैयारियां पूरी होने के बाद, जल्द से जल्द उपराष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें : कभी निर्विरोध तो कभी कांटे की टक्कर… देश में अब तक 16 बार हुए उपराष्ट्रपति चुनाव; जानें पूरा इतिहास
Source link
JP Nadda, Jagdeep Dhankhar, Ram Nath Thakur, JP Nadda meets JDU Ramnath Thakur, JP Nadda meets Ramnath Thakur, vice president, Bihar,जेपी नड्डा, उपराष्ट्रपति, रामनाथ ठाकुर, कर्पूरी ठाकुर, बीजेपी, जगदीप धनखड़, जेडीयू, बिहार