‘बिहार चुनाव को चोरी करने की हो रही कोशिश’, राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन को घेरा, भाजपा पर साधा निशाना
Rahul Gandhi Bihar Election: बिहार में महागठबंधन ने बुधवार को वोटर लिस्ट रिवीजन प्रक्रिया को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. महागठबंधन ने बिहार बंद की घोषणा की थी. इस सिलसिले में कांग्रेस समेत गठबंधन की तमाम पार्टियों के कर्यकर्ताओं ने चक्का जाम की कोशिश की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी खुद भी चक्का जाम के लिए सड़क पर उतर आए. उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश हो रही है. राहुल ने इलेक्शन कमीशन को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया.
राहुल गांधी ने कहा, ”कुछ महीने पहले महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव हुआ, लोकसभा का चुनाव हुआ. लोकसभा के चुनाव में महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन को जीत मिली, लेकिन विधानसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन हार गया. उस समय हमने कुछ नहीं कहा. हमने काम शुरू किया. डेटा देखना शुरू किया, तब पता लगा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए वोटर शामिल हुए. मतलब विधानसभा में दस प्रतिशत ज्यादा वोटर्स ने वोट किया.”
अपडेट जारी है…
Source link
Breaking news,abp News,BIHAR,BIHAR ELECTION,RAHUL GANDHI,राहुल गांधी