पूर्व सीएम KCR पर सीबीआई जांच को लेकर एमएलसी कविता का सनसनीखेज खुलासा, हरीश राव पर लगाए गंभीर आरोप
तेलंगाना की सियासत में उस समय हड़कंप मच गया, जब एमएलसी कविता ने पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर सीबीआई जांच को लेकर पूर्व मंत्री हरीश राव पर सनसनीखेज आरोप लगाए. कविता ने दावा किया कि केसीआर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के पीछे उनके करीबी और पूर्व मंत्री हरीश राव का हाथ है.
उन्होंने कहा कि केसीआर ने तेलंगाना की जनता के लिए अथाह संपत्ति और विकास का मार्ग प्रशस्त किया, लेकिन उनकी छवि को भ्रष्टाचार के दाग से धूमिल करने की साजिश रची गई. कविता ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग केसीआर को निजाम से भी बड़ा संपत्तिपरक बताने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह निजाम की प्रेरणा से ही तेलंगाना को आगे बढ़ाएंगे.
बेटी के खिलाफ भी हरीश राव और संतोष राव की साजिश
कविता ने यह भी खुलासा किया कि केसीआर के करीबी लोगों की वजह से ही उन पर ये आरोप लगे और इसमें हरीश राव की भूमिका सबसे अहम है. उन्होंने सनसनीखेज दावा किया कि हरीश राव और संतोष राव ने न केवल केसीआर, बल्कि उनकी बेटी के खिलाफ भी साजिश रची. कविता ने आरोप लगाया कि इस साजिश के पीछे मौजूदा मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का भी समर्थन है. उन्होंने कहा कि हरीश राव को दूसरी बार सिंचाई मंत्री के पद से हटाने का कारण भी यही साजिश थी.
पिता पर सीबीआई जांच का होना गहरी पीड़ा
कविता ने भावुक होते हुए कहा कि उनके पिता, जिन्हें वह भगवान की तरह मानती हैं, पर सीबीआई जांच का होना उन्हें गहरी पीड़ा देता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तक वह चुप थीं, लेकिन अब वह खुलकर हरीश राव और उनके सहयोगियों के नाम उजागर कर रही हैं. इस बयान ने तेलंगाना की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है और आने वाले दिनों में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- ‘खुद बेल पर, फिर भी कह रहे दूसरों को चोर’, राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ पर भाजपा का पलटवार
Source link
CBI,k chandrasekhar rao,Harish Rao,TELANGANA,Kavitha blamed Harish Rao,KCR CBI investigation,hindi news,TELANGANA news,,के. चंद्रशेखर राव,सीबीआई,एमएलसी कविता,हरीश राव,तेलंगाना न्यूज