‘पुष्पक विमान राइट ब्रदर्स से भी पुराना’, हनुमान जी पर अनुराग ठाकुर के बयान के बाद अब शिवराज चौहान का बड़ा दावा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के 12वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत प्राचीन काल से ही उन्नत तकनीक वाला देश रहा है. चौहान ने दावा किया कि राइट ब्रदर्स से पहले भी भारत के पास पुष्पक विमान था. साथ ही उन्होंने महाभारत काल में ड्रोन और मिसाइलों जैसी तकनीक मौजूद होने की बात कही.
क्या कहा शिवराज सिंह ने?
शिवराज ने कहा, ”भारत आज का राष्ट्र नहीं है. यह एक प्राचीन राष्ट्र है, जब दुनिया के राष्ट्रों में सभ्यता नहीं थी, तब यहां वेदो की रचना कर दी गई थी. जब दुनिया अज्ञान के अंधकार से ढकी थी, तब भारत ने ज्ञान का प्रकाश दिया. हमारा विज्ञान और टेक्नोलोजी अत्यंत विकसित थी, तब यहां पुष्पक विमान था जब राइट बंधुओं का अता पता नहीं था. अग्निअस्त्र, वरुणास्त्र , ब्रह्मास्त्र जैसे अस्त्रों का महाभारत में प्रयोग किया गया, ये सारे अस्त्र अपना निशाना हिट करके वापस आ जाते थे. आज मिसाइल, ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है ये तो हम पहले ही कर चुके हैं.”
मैं यहां मामा बनकर आया हूं- शिवराज
जब चेयरपर्सन प्रो. अरविंद आनंद ने शिवराज सिंह चौहान को मंच पर केंद्रीय मंत्री के तौर पर बुलाया तो चौहान ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं यहां मंत्री बनकर नहीं, मामा बनकर आया हूं.” इसके बाद उन्होंने छात्रों को संबोधित किया और भारत की प्राचीन उन्नत तकनीक पर अपने विचार रखे.
युवाओं से ब्रेन ड्रेन रोकने की अपील
केंद्रीय मंत्री ने भावुक अपील करते हुए कहा कि भारत के युवाओं को विदेश जाकर काम नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, “अमेरिका को अमेरिका बनाने वाले अमेरिकी नहीं, बल्कि भारतीय हैं.” शिवराज ने बताया कि सिलिकॉन वैली जैसे टेक्नोलॉजी हब में बड़ी संख्या में भारतीय काम कर रहे हैं. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपनी प्रतिभा और कौशल का उपयोग भारत की प्रगति और विकास में करें.
भारत की ताकत यहां के युवा हैं: शिवराज सिंह
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश की नींव मजबूत करने के लिए जरूरी है कि भारत के होनहार युवा यहीं अवसर तलाशें और सफलता हासिल करें. उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने के लिए युवाओं को विदेश नहीं, बल्कि भारत में ही अपनी ऊर्जा लगानी होगी. भोपाल में IISER के 12वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री ने 423 छात्रों को स्नातक की डिग्री प्रदान की.
अनुराग ठाकुर ने भगवान हनुमान को बताया था पहला अंतरिक्ष यात्री
इससे पहले बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में अनोखा बयान दिया था. नवोदय विद्यालय में बच्चों से बातचीत के दौरान उन्होंने पूछा कि अंतरिक्ष में जाने वाला पहला व्यक्ति कौन था. बच्चों ने जवाब दिया – नील आर्मस्ट्रांग. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनकी नजर में अंतरिक्ष की पहली यात्रा भगवान हनुमान ने की थी.
Source link
IISER Bhopal,Mahabharat,Pushpak viman,Shivraj Singh Chouhan,शिवराज सिंह चौहान, आईआईएसईआर भोपाल, दीक्षांत समारोह, पुष्पक विमान, महाभारत तकनीक, ब्रेन ड्रेन, सिलिकॉन वैली, भारतीय युवा