न्यायपालिका की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को सच्चाई याद दिलाने का साहस रखे: सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों पर आदेश को लेकर मचे बवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि न्यायपालिका की एकमात्र जिम्मेदारी है कि वह लोगों को उन सच्चाइयों की याद दिलाने का साहस और शक्ति रखे, जिन्हें वे सुनना पसंद नहीं करते. सोमवार (11 अगस्त, 2025) के आदेश की प्रति बुधवार (13 अगस्त, 2025) को उपलब्ध कराई गई.
इसमें जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और जस्टिस आर. महादेवन की पीठ ने दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी इलाकों से आवारा कुत्तों को शीघ्रता से हटाना शुरू करें और उन्हें स्थायी रूप से कुत्ता आश्रय स्थलों पर स्थानांतरित करें.
न्यायपालिका की यह महती जिम्मेदारी
आदेश में कहा गया, ‘न्यायपालिका को उस समय की प्रचलित लोकप्रिय भावनाओं के प्रभाव में नहीं आना चाहिए, क्योंकि उसकी भूमिका तात्कालिक भावनाओं को प्रतिध्वनित करना नहीं है, बल्कि न्याय, विवेक और समता के स्थायी सिद्धांतों को कायम रखना है.’
इसमें कहा गया, ‘जीवित लोगों की प्रहरी और अधिकारों की संरक्षक के रूप में न्यायपालिका की यह महती जिम्मेदारी है कि वह लोगों को उन सच्चाइयों की याद दिलाने का साहस और शक्ति रखे, जिन्हें वे पसंद नहीं करते या सुनना नहीं चाहते.’
कवायद का हिस्सा बनने का आग्रह
पीठ ने आवारा कुत्तों के प्रति ‘सच्चे प्यार और देखभाल’ संबंधी अपनी जागरूकता व्यक्त की और लोगों से आगे आकर इस कवायद का हिस्सा बनने का आग्रह किया. आदेश में कहा गया, ‘हस्तक्षेपकर्ताओं की चिंताओं को देखते हुए हम सभी से कुत्तों को गोद लेने और उन्हें अपने घरों में आश्रय देने का आग्रह करते हैं. हालांकि हम उन सभी लोगों के सद्गुणों को नजरअंदाज नहीं करते, जो जानवरों के प्रति प्रेम और चिंता रखते हैं.’
कोर्ट ने इस बात को रेखांकित किया कि ‘पशु प्रेमियों’ और पशुओं के प्रति उदासीन व्यक्तियों के बीच ‘आभासी विभाजन’ पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें कहा गया, ‘लेकिन सभी व्यावहारिक कारणों से समस्या का मूल मुद्दा अब भी अनुत्तरित है.’
ये भी पढ़ें:- ‘2800 आवारा कुत्तों को जहर देकर मरवाया’, कर्नाटक MLC भोजेगौड़ा का चौंकाने वाला बयान
Source link
SUPREME COURT,Stray Dog,DELHI- NCR,Supreme Court hearing,Supreme Court news,stray dogs,stray dogs judgement,hindi news,today news,सुप्रीम कोर्ट,सुप्रीम कोर्ट न्यूज,आवारा कुत्तो को लेकर एक्शन,हिंदी न्यूज,लेटेस्ट न्यूज