निमिषा प्रिया मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, गलत बयानबाजी पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई को दी मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट ने हत्या के मामले में यमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के मामले में व्यक्तियों, संगठनों और अन्य लोगों को ‘असत्यापित सार्वजनिक बयान’ देने से रोकने के लिए निर्देश देने के अनुरोध संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए शुक्रवार (22 अगस्त, 2025) को सहमति व्यक्त की.
जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह याचिका की एक प्रति अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी के कार्यालय को सौंपे. पीठ ने याचिका पर नोटिस जारी किया और मामले की सुनवाई 25 अगस्त के लिए स्थगित कर दी.
पत्र पर प्रिया और उसकी मां के हस्ताक्षर
व्यक्तिगत रूप से पेश हुए याचिकाकर्ता के. ए. पॉल ने कहा कि उन्हें प्रिया से एक चौंकाने वाला पत्र मिला था और वह पिछले कई दिन से यमन में था. पीठ ने पॉल से पूछा, ‘उसकी मां उसकी देखभाल कर रही हैं, आप चिंतित क्यों हैं?’ याचिकाकर्ता ने कहा कि पत्र पर प्रिया और उसकी मां के हस्ताक्षर थे. उन्होंने कहा, ‘दोनों पक्ष एक शांतिदूत के रूप में मेरा सम्मान करते हैं. साल 1992 से मैं यमन जाता रहा हूं. वहां की समस्या युद्ध है. समस्या यह है कि वह फंस गई थी और वह एक पीड़ित थी.’
याचिकाकर्ता ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर पीड़ित परिवार, हूती नेतृत्व और अन्य लोगों से बात की है. उन्होंने दावा किया कि प्रिया ने मामले में मीडिया पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए कानूनी हस्तक्षेप का आग्रह किया है. इस समय मामले में बातचीत जारी है और कुछ लोग गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
संगठन की ओर से दायर याचिका के साथ नई याचिका
पीठ ने कहा कि इस याचिका को ‘सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल’ नामक संगठन की ओर से दायर एक लंबित याचिका के साथ संलग्न किया जाएगा, जो प्रिया को कानूनी सहायता प्रदान कर रहा है. पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा, ‘आप और क्या चाहते हैं? आप केवल एक नोटिस प्राप्त कर सकते हैं और उस मामले से जुड़ सकते हैं, जो यहां लंबित है.’
सुप्रीम कोर्ट को 14 अगस्त को सूचित किया गया था कि यमन में हत्या के आरोप में मौत की सजा पाने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को ‘तत्काल कोई खतरा नहीं’ है. सुप्रीम कोर्ट उस समय एक अलग याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें केंद्र को केरल के पलक्कड़ की 38 वर्षीय नर्स को बचाने के लिए राजनयिक माध्यमों का उपयोग करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.
सरकार की ओर से प्रिया को बचाने की हर संभव कोशिश
निमिषा प्रिया को 2017 में अपने यमनी कारोबारी साथी की हत्या का दोषी ठहराया गया था. सुप्रीम कोर्ट को पिछले महीने अवगत कराया गया था कि 16 जुलाई को होने वाली प्रिया की फांसी पर रोक लगा दी गई है. केंद्र ने 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि प्रयास जारी हैं और सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है कि प्रिया सुरक्षित रहे.
ये भी पढ़ें:- ‘क्यों नहीं दर्ज करा रहे आपत्ति’, बिहार SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को लगाई फटकार, कहा- अगली सुनवाई तक…
Source link
Nimisha Priya,SUPREME COURT,Yemen,Nimisha Priya case,Nimisha Priya case Supreme Court verdict,Nimisha Priya unverified statement,Yemen Nimisha Priya case,hindi news,यमन,यमन निमिषा प्रिया,निमिषा प्रिया न्यूज,सुप्रीम कोर्ट,सुप्रीम कोर्ट निमिषा प्रिया केस,हिंदी न्यूज