धोखे से शादी और जबरन धर्म परिवर्तन… पाकिस्तानी शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी ने दर्ज कराई FIR
हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित माउंट बंजारा कॉलोनी में एक पाकिस्तानी व्यक्ति, फहद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई उनकी पत्नी कीरथी की शिकायत पर की गई, जिन्होंने फहद पर जबरन धर्म परिवर्तन, विवाह और विश्वासघात का आरोप लगाया है. कीरथी ने दावा किया कि फहद ने 2016 में उनसे विवाह करने के लिए उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया और उनका नाम बदलकर दोहा फातिमा रख दिया.
पुलिस के अनुसार, कीरथी को हाल ही में पता चला कि फहद का उनकी ही कंपनी में कार्यरत एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था. कीरथी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद फहद और उस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.
पाकिस्तान से भारत आकर बसा परिवार
कीरथी ने बताया कि फहद 1998 में पाकिस्तान से भारत आए और हैदराबाद में बस गए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि फहद नियमित रूप से पासपोर्ट नवीकरण के लिए कमिश्नर कार्यालय जाते थे, लेकिन इसकी जानकारी उनसे छिपाई. कीरथी ने अब फहद से तलाक लेने और दोबारा हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया है.
एबीपी न्यूज से बात करते हुए कीरथी ने कहा, ‘मेरे पहले तलाक के बाद मैं टूटी हुई थी और अपनी बेटी के लिए एक सहारा ढूंढ रही थी. फहद ने मेरी स्थिति का फायदा उठाया और मुझे इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया. मुझे नहीं पता था कि वह और उसका परिवार पाकिस्तानी है. हाल ही में मुझे उनके अवैध संबंधों का पता चला, जिसके बाद मैंने यह कदम उठाया.’
फहद के खिलाफ मामला दर्ज
लंगरहाउस पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर बी. वेंकट रमुलु ने बताया, ‘कीरथी की शिकायत के आधार पर फहद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच चल रही है और इसके पूरा होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.’
इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. बीजेपी नेता माधवी लता ने इसे ‘वोट जिहाद’ करार देते हुए दावा किया कि हैदराबाद संसदीय क्षेत्र में हजारों रोहिंग्या परिवार अवैध रूप से आधार और वोटर आईडी जैसे दस्तावेजों के साथ रह रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि बिना राजनीतिक समर्थन के यह कैसे संभव है.
ये भी पढ़ें:- ‘भागवत के आशीर्वाद पर निर्भर हैं, इसलिए…’, पीएम मोदी के भाषण पर जयराम रमेश ने साधा निशाना
Source link
Hyderabad,Hyderabad pOLICE,Pakistan,religion change,Hyderabad news,Hyderabad crime news,crime news,living illegally Pakistan man,hindi news,हैदराबाद,हैदराबाद पुलिस,हैदराबाद न्यूज,धर्म परिवर्तन,हिंदी न्यूज