‘देश का राजा…’, जब मंच पर पहुंचे राहुल गांधी तो कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे; कांग्रेस सांसद बोले- मैं राजा के कॉन्सेप्ट के खिलाफ
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी हालिया जनसभा में उस वक्त कार्यकर्ताओं को टोक दिया, जब उन्होंने नारा लगाया – “देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो.” इस पर राहुल गांधी ने साफ शब्दों में कहा, “मैं राजा नहीं हूं, और राजा बनना भी नहीं चाहता हूं. मैं राजा के कॉन्सेप्ट के ही खिलाफ हूं.” उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति बराबर होता है और किसी को भी राजा बनाने की सोच सही नहीं है.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की नींव वकीलों ने रखी थी. “अगर वकील नहीं होते, तो देश को न आज़ादी मिलती और न ही संविधान बन पाता,” उन्होंने कहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो देश आपने बनाया है, आज उसी को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है, और इसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है.
(ये ब्रेकिंग न्यूज़ स्टोरी है और इसे अपडेट किया जा रहा है. ताजा अपडेट के लिए कृपया रिफ्रेश करें)