‘देशहित में सोचते हैं, लेकिन…’, शशि थरूर पर किरेन रिजिजू ने दे दिया ऐसा बयान, जिससे चिढ़ जाएगी कांग्रेस!
भारत की अर्थव्यवस्था पर उठते सवालों और शिक्षा व्यवस्था को लेकर बहस के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्रंप और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डेड’ बताना सिर्फ सियासी बयानबाजी है, जबकि हकीकत यह है कि वैश्विक सुस्ती के बीच भी भारत 7.8% GDP ग्रोथ हासिल कर रहा है. रिजिजू ने इसे पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की मजबूती और सही नीतियों का नतीजा बताया.
अर्थव्यवस्था पर क्या बोले रिजिजू?
न्यूज एजेंसी IANS को मुताबिक, दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान रिजिजू ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप और राहुल गांधी ने भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डेड’ कहा. कुछ लोग तो यूट्यूब चैनल बनाकर बार-बार यही कहते हैं कि भारत खत्म हो गया, लोकतंत्र खत्म हो गया, लेकिन सच्चाई यह है कि दुनिया में आर्थिक मंदी के बावजूद भारत लगातार मजबूत हो रहा है.”
मदरसे और आधुनिक शिक्षा पर दी राय
मदरसे को लेकर पूछे गए सवाल पर रिजिजू ने कहा कि धार्मिक शिक्षा ठीक है, लेकिन आज के समय में इसके साथ आधुनिक शिक्षा भी बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, “अगर छात्रों को नौकरियां चाहिए, वैज्ञानिक ज्ञान चाहिए, तो यह सिर्फ आधुनिक शिक्षा से संभव है. इसलिए मदरसों में भी आधुनिक पढ़ाई को शामिल करना जरूरी है.”
कांग्रेस नेताओं पर दिया ये बयान
रिजिजू ने कांग्रेस पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि पार्टी में कई नेता हैं, जैसे शशि थरूर, जो देशहित में सोचते हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी में खुलकर बोलने से डरते हैं. उन्होंने कहा कि थरूर जब भी बोलते हैं तो कांग्रेस के अंदर ही उनका विरोध और आलोचना होने लगती है, जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Mughal Emperor Akbar: जब अकबर ने फतह कर लिया गुजरात, जीत की खुशी में बनवा डाला बुलंद दरवाजा
Source link
Kiren Rijiju, CONGRESS, donald trump, rahul gandhi, PM Modi, Kiren Rijiju statement, Indian economy 7.8% GDP growth, Donald Trump, Rahul Gandhi economy remark, India economic slowdown response, Modern education in madrasas, Shashi Tharoor in Congress, Kiren Rijiju on Congress leaders, India democracy debate, PM Modi economic policies, India growth amid global slowdown,किरेन रिजिजू बयान, भारत की अर्थव्यवस्था 7.8% जीडीपी ग्रोथ, डोनाल्ड ट्रंप राहुल गांधी भारत अर्थव्यवस्था, भारत आर्थिक सुस्ती पर सरकार का जवाब, मदरसों में आधुनिक शिक्षा, शशि थरूर कांग्रेस, कांग्रेस नेताओं पर रिजिजू का बयान, भारत में लोकतंत्र बहस, मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां, वैश्विक मंदी में भारत की ग्रोथ