दिल्ली पुलिस ने चिट्ठी में बांग्ला को बताया ‘बांग्लादेशी भाषा’, भड़कीं ममता बनर्जी ने कहा- ‘यह अपमानजनक है’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार (3 अगस्त, 2025) को दिल्ली पुलिस पर एक कथित पत्र में बंगाली भाषा को ‘बांग्लादेशी राष्ट्रीय भाषा’ करार दिए जाने पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि यह अपमानजनक, राष्ट्र-विरोधी और असंवैधानिक है. दरअसल, विदेशी अधिनियम के तहत एक मामले की जांच से जुड़ा यह पत्र राष्ट्रीय राजधानी में राज्य सरकार के आधिकारिक अतिथि गृह (बंग भवन) के प्रभारी अधिकारी को लिखा गया था.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ने केंद्र सरकार को बंगाली विरोधी बताया और देश के बांग्ला भाषी लोगों को अपमानित करने के लिए ऐसी संविधान-विरोधी भाषा के खिलाफ सभी से विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह किया.
सीएम ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्र की एक प्रति साझा करते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, “देखिए, अब कैसे भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सीधे नियंत्रण में दिल्ली पुलिस बांग्ला को बांग्लादेशी भाषा बता रही है.” उन्होंने कहा, ”बांग्ला न केवल उनकी मातृभाषा है, बल्कि रवींद्रनाथ टैगोर और स्वामी विवेकानंद की भी भाषा रही है. बांग्ला ही वह भाषा है जिसमें भारत का राष्ट्रगान (टैगोर की ओर से रचित जन गण मन) और बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की ओर से रचित राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम, दोनों लिखे गए थे.
बनर्जी ने कहा, ‘‘बांग्ला वह भाषा है, जिसमें करोड़ों भारतीय बोलते और लिखते हैं, वह भाषा जिसे भारत के संविधान की ओर से मान्यता प्राप्त है, उसे अब बांग्लादेशी भाषा बताया जा रहा है!’’
TMC ने एक्स पर पोस्ट में किया दावा
इससे पहले दिन में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपने एक्स अकाउंट से एक पत्र पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया कि जांच के प्रभारी पुलिस अधिकारी ने राष्ट्रीय राजधानी में बंग भवन को पत्र लिखकर आठ लोगों की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेशी राष्ट्रीय भाषा के लिए अनुवादक की मांग की, क्योंकि पकड़े गए लोगों पर पड़ोसी देश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का संदेह है.
यह भी पढ़ेंः ‘संसद के अंदर भी और बाहर भी’, पाकिस्तान को लेकर मणिशंकर अय्यर के बयान पर किरेन रिजिजू का तंज
Source link
Trinamool Congress, Kolkata, MAMATA BANERJEE, DELHI POLICE, TMC, west bengal cm mamata banerjee, tmc remarks on delhi police, bengali language, union home minister, union home minister amit shah,तृणमूल कांग्रेस, कोलकाता, ममता बनर्जी, दिल्ली पुलिस, टीएमसी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली पुलिस पर टीएमसी की टिप्पणी, बंगाली भाषा, केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह