ट्रंप के टैरिफ एक्शन के बीच पुतिन का भारत दौरा कंफर्म, NSA अजीत डोभाल बोले- जल्द आएंगे रूसी राष्ट्रपति
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गुरुवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत की यात्रा पर आएंगे. मॉस्को में मौजूद डोभाल ने तारीखों का जिक्र नहीं किया, लेकिन इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी के अनुसार पुतिन का दौरा अगस्त के अंत में होने की संभावना है.
जल्द तय होगा पुतिन का भारत दौरा
एनएसए अजीत डोभाल ने कहा, “भारत और रूस के बीच एक विशेष संबंध है, जिसे हम काफी महत्व देते हैं. हमारे बीच उच्च-स्तरीय संपर्क रहे हैं. राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के बारे में जानकर हम बहुत उत्साहित और खुश हैं. मुझे लगता है कि अब जल्द ही तारीखें भी तय हो जाएगी.”
ट्रेड पार्टनर को लेकर रूस का अमेरिका पर हमला
पुतिन की भारत यात्रा ऐसे समय में होगीॉ जब अमेरिका ने रूसी तेल खरीद रोकने के चलते भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. अजीत डोभाल के रूस दौरे से पहले मॉस्को ने भारत के अपने व्यापारिक साझेदारों को चुनने के अधिकार का समर्थन करते हुए ट्रंप पर निशाना साधा था. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा था कि रूस के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ने के लिए देशों को मजबूर करना अवैध है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (6 अगस्त 2025) को एक नए कार्यकारी आदेश पर साइन किया, जिसके तहत भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है. ट्रंप चेतावनी दी कि यदि मास्को यूक्रेन में युद्ध को शुक्रवार (8 अगस्त 2025) तक रोकने पर सहमत नहीं होता है तो वह रूसी तेल के खरीदारों पर सेकेंडरी टैरिफ लगाएगा.
ट्रंप-पुतिन की भी होगी मीटिंग
क्रेमलिन ने गुरुवार (7 अगस्त क2025) को कहा कि पुतिन आने वाले दिनों में ट्रंप से भी मिलेंगे. रूसी राष्ट्रपति के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि दोनों देश एक बैठक की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप और पुतिन जहां मिलेंगे उस जगह पर सहमति बन गई है, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी.
ये भी पढ़ें : ‘हलफनामा दें, गलत निकला तो लेंगे कानूनी एक्शन’, राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर बोला चुनाव आयोग
Source link
Breaking news, abp News, INDIA, Vladimir Putin, Russia, Ajit Doval, Vladimir Putin India Visit, Putin India Visit, Vladimir Putin to India Visit, Donald Trump,डोनाल्ड ट्रंप, टैरिफ, व्लादिमीर पुतिन, भारत,अजीत डोभाल, रूस